Advertisment

लोहिया संस्थान की बड़ी उपलब्धि : सात महीने में 207 रोबोटिक सर्जरी, 250 किडनी ट्रांसप्लांट

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) ने रोबोटिक सर्जरी में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केवल सात महीने में संस्थान में 207 रोबोटिक सर्जरी की गईं।

author-image
Deepak Yadav
drrmlims

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) ने रोबोटिक सर्जरी में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केवल सात महीने में संस्थान में 207 रोबोटिक सर्जरी की गईं। इनमें सबसे अधिक यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट 188, ऑन्को सर्जरी 7 और गैस्ट्रो में 12 रोबोटिक सर्जरी सफल रहीं। संस्थान ने हाल ही में 250 किडनी ट्रांसप्लांट पूरे किए गए हैं। 
  
संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि उन्नत सर्जिकल तकनीक को अपनाकर और उसमें दक्षता हासिल करके यह उपलब्धि मिली है। इसे और बढ़ाया जाएगा। ताकि संस्थान आने वाले समय में रोबोटिक एवं  छोटे चीरे से सर्जरी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बन सके।

यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट के विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. ईश्वर राम धायल ने कहा कि हमारी टीम के लगातार प्रयास और नवाचार से रोबोटिक सर्जरी और रीनल ट्रांसप्लांट में बड़ी सफलता मिली है। 188 रोबोटिक सर्जरी और 250 किडनी ट्रांसप्लांट संस्थान में उच्च गुणवत्ता वाले इलाज का प्रमाण है। रोबोटिक सर्जरी से आपरेशन की सटीकता बढ़ी है और मरीजों का रिकवरी समय कम हुआ है।

लोहिया संस्थान | Robotic Surgery

यह भी पढ़ें- गठिया के इलाज में ‘बेजाफ्रिबेट’ कारगर : सूजन और दर्द से मिलेगी राहत, रिसर्च में हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

Advertisment

यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर

यह भी पढ़ें यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग जारी : टीकाकरण और HIV जांच में लखनऊ अव्वल, प्रदेश में चौथा स्थान

लोहिया संस्थान
Advertisment
Advertisment