/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/chc-pathology-97-tests-2025-10-04-10-43-57.jpg)
CHC में 97 तरह की होगी पैथोलॉजी जांच Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में अब पैथोलॉजी जांच का दायरा बढ़ेगा। अभी तक सीमित जांच की सुविधा थी। ऐसे में जांच के लिए मरीजों को निजी केंद्र जाना पड़ता था। शासन के निर्देश पर सीएचसी में जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएचसी में 97 तरह की पैथोलॉजी जांच होंगी।
अभी तक थी 40 तरह की जांच की सुविधा
जिले में 20 सीएचसी हैं। यहां अभी तक लिपिड प्रोफाइल,डेंगू, मलेरिया, टॉयफाइड, चिकनगुनिया, सीबीसी, एलएफटी, केएफटी के साथ 40 तरह की जांच की सुविधा है। कई महंगी जांच की सुविधा सीएचसी में नहीं है। अब शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल की तर्ज पर सभी जांच सीएचसी में ही संभव होंगी। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि आगामी एक माह के अंदर ही जांच का ग्राफ बढ़ जाएगा।
मोबाइल पर मिलेगी जांच रिपोर्ट
सीएचसी में जांच के बाद रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों को केंद्र पर आना पड़ता है। अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही रिपोर्ट पहुंच जाएगी। इसकी प्रक्रिया भी पूरी कराई जा रही है। इससे अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी।
ये जांच होंगी शुरू
प्लेटलेट काउंट, थैलेसीमिया, यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट, ईएसआर, टोटल आरबीसी काउंट, ब्लीडिंग टाइमिंग एंड क्लॉटिंग टाइमिंग, पैक्ड सेल वैल्यूम, स्नोफिल काउंट, यूरिन माइक्रोस्कोपी, सीरम एसटी, सीरम एएलटी, सीरम टोटल प्रोटीन, सीरम क्रिटनिन, सीरम यूरिक एसिड, सीरम कैल्शियम सीरम सोडियम आदि।
Health News | CHC
यह भी पढ़ें- निजीकरण को लेकर ऊर्जा मंत्री की बैठक पर भड़के अभियंता, बोले- टेंडर होते ही भरेंगे जेल
यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित
यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?
बलरामपुर अस्पताल में सुपरवाइजर को पद से हटायालखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आउटसोर्स सुपरवाइज ने संविदा पर तैनात वार्ड बॉय को पद से हटाकर सुरक्षाकर्मी बनाने की धमकी देकर 40 हजार रुपये वसूल लिए। शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी सुपरवाइजर को पद से हटा दिया गया है। दबाव में कर्मचारी ने दिए 40 हजार रुपयेबलरामपुर अस्पताल में वार्ड बॉय प्रमोद कुमार बाजपेई का आरोप है कि सुपरवाइजर मुकेश जोशी ने उन्हें धमकी दी कि 40 हजार रुपये नहीं दिए तो वार्ड बॉय के पद से हटाकर उन्हे सुरक्षा गार्ड बना दिया जाएगा। इससे दबाव में प्रमोद ने 40 हजार रुपये दे दिए। सीएमएस डॉ. हिमांशु के मुताबिक, जांच कराई जा रही है। |