Advertisment

Health News : मौसम में उतार-चढ़ाव से बढ़ रहा फंगल इंफेक्शन, रोजाना सैकड़ों मरीज पहुंच रहे अस्पताल

अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. उस्मानी ने बताया कि उनकी ओपीडी में रोज ही करीब 800 मरीज आते हैं, जिसमें से आधे मरीज फंगल संक्रमण से ग्रस्त मिल रहे हैं।

author-image
Deepak Yadav
balrampur hospital

बदलते मौसम में बढ़ रहा फंगल इंफेक्शन Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मौसम बार-बार बदलने से लोगों की सेहत भी खराब हो रही है। कभी धूप तो कभी बारिश के कारण त्वचा संबंधी बीमारियों के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही हैं। फंगल इन्फेक्शन (fungal infection) इन्हीं में से एक है। इस समय फंगल संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बलरामपुर अस्पताल में रोजाना इसके करीब 400 मरीज पहुंच रहे हैं। 

नमी और पसीना संक्रमण का कारण 

अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. उस्मानी ने बताया कि लोग अक्सर तौलिया या कपड़ा साझा कर लेते हैं। ऐसे में संक्रमण एक-दूसरे से आसानी से फैल जाता है। उनकी ओपीडी में रोज ही करीब 800 मरीज आते हैं, जिसमें से आधे मरीज फंगल संक्रमण से ग्रस्त मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में नमी व पसीना दोनों से फंगल इंफेक्शन पनपता है। यही कारण है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। 

बिना ​डॉक्टर की सलाह क्रीम या साबुन न लगाएं

डॉ. उस्मानी के मुताबिक, खुजली, लालिमा, चकत्ते, दाद आदि लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और बिना विशेषज्ञ की सलाह के कोई क्रीम या साबुन का प्रयोग न करें। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो फंगल इंफेक्शन पूरे शरीर में फैल सकता है।

ऐसे करें बचाव

  • घर में प्रत्येक व्यक्ति अपनी तौलिया अलग रखें।
  • कपड़ों को धोने के बाद कम से कम पांच से छह घंटे धूप में सुखाए।
  • कपड़ों को पहनने से पहले दोनों तरफ प्रेस करें।
  • दूसरों का साबुन या कपड़े बिल्कुल न साझा करें।
Advertisment

यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A : सैम कोंस्टास ने पहले दिन जड़ा शानदार शतक, भारतीय गेंदबाजों का किया बुरा हाल

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें-यूपी में बिजली चोरों की खैर नहीं : UPPCL में तैनात होंगे 868 पुलिसकर्मी, DGP के जारी किया आदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत

Health News
Advertisment
Advertisment