Advertisment

संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस तय : Mayawati बोलीं- दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हो चर्चा

पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आज लोकसभा में चर्चा होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर आमने-सामने होंगे।

author-image
Deepak Yadav
 मायावती

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संसद के मानसून सत्र में आज पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस होने की संभावना है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कहा कि संसद में शुरू होने वाले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों को ‘दलगत राजनीति से ऊपर उठकर’ करनी चाहिए।

राजग बनाम विपक्ष

पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आज लोकसभा में चर्चा होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर आमने-सामने होंगे। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर, वरिष्ठ मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाग लेने की उम्मीद है।

सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष को नसीहत

इस बीच, बसपा प्रमुख मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता व विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिये। आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े तथा मां को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े, इस पर सरकार एवं विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिये, यही समय की मांग भी है।

यह भी पढ़ें- सौर ऊर्जा से रोशन होंगे LDA के 17 अपार्टमेंट, मेंटीनेंस खर्च में आएगी कमी 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Rakshabandhan 2025 : भाइयों की कलाई पर इस बार सजेगी फूलों से बनी राखी, कीमत मात्र 50 रुपये

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

Mayawati
Advertisment
Advertisment