/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/cm-vs-ravikishan-2025-07-25-13-27-22.jpg)
सीएम योगी और सांसद रविकिशन के बीच बयानबाजी चर्चा में Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण को लेकर योगी सरकार सख्त रुख अपनाए हुए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की स्पष्ट नीति है कि गैरकानूनी निर्माण किसी का भी हो, कार्रवाई तय है। अब इस फेहरिस्त में गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) का नाम सामने आते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ने खुद मंच से रवि किशन के अवैध निर्माण का जिक्र करते हुए कड़ा संदेश दिया है। इसके बाद सीएम योगी और सांसद रवि किशन के बीच इस मुद्दे पर बयानबाजी बेहद चर्चा में है।
रविकिशन पर सीएम का निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रवि किशन के मकान की जगह को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में चौंकाने वाला बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद रवि किशन ने रामगढ़ ताल इलाके में नाले के ऊपर मकान बना लिया है।
रविकिशन ने क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा कि जल निवासी के रास्ते पर निर्माण नहीं होना चाहिए, नहीं तो परेशानी होगी। कहां-कहां नाले के ऊपर घर बना है ये सब मशीन पकड़ लेती है। सीएम ने सार्वजनिक मंच से सांसद को निशाने पर लेते हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। इस मामले पर सांसद रवि किशन का जवाब सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये तो गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) का मकान है। रात में ही मैंने सब चेक किया, मेरे मकान के नीचे नाला कहां है ये अब आप लोग भी खोज लो।
मेरी बात तुरंत हो जाती है वायरल
सांसद ने कहा कि उन्हें टारगेट कर सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में संदेश भेजा है। जिसने भी अतिक्रमण किया वह अब खुद ही उसे हटा रहा है क्योंकि बुलडोजर तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं अभिनेता होने के साथ सांसद भी हूं। मेरे बारे में कोई भी बात तुरंत वायरल हो जाती है। इससे फायदा लोगों को होता है क्योंकि वह सतर्क हो जाते हैं। मेरे तक पहुंची कोई भी बात तुरंत संदेश बनकर जनता तक पहुंचती है। संदेश चाहे किसी भी बहाने से जाए। अगर ऐसा करने के लिए मुझे निशाना बनना पड़े तो मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं।
सीएम योगी को संत के रूप में देखता हूं
योगी आदित्यनाथ से अपने संबंधों को लेकर सांसद रविकिशन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री को हमेशा महाराज जी कहते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम गोरक्षनाथ परंपरा के पीठाधीश्वर और अद्भुत व्यक्ति हैं। वह मुख्यमंत्री को संत के रूप में देखते हैं।
यह भी पढ़ें- ‘सेक्युलरिज्म’ पर केन्द्र सरकार के रुख से खुश हुईं मायावती, जानें क्या कहा?
यह भी पढ़ें- आरटीई के तहत 47 हजार से अधिक सीटें अभी भी खाली, श्रावस्ती का सबसे बेहतर प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मोतीझील के पास बनेगा मोती पार्क, खर्च होंगे 7 करोड़