/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/fire-auto-parts-shop-2025-09-08-08-44-07.jpg)
गोसाईंगंज में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोसाईंगंज इलाके में रविवार देर रात एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकलाल रूप ले लिया। अग्निकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा करीब एक करोड़ रुपये का सामान जल गया।
आग की लपटें देख मच गई अफरा-तफरी
गोसाईगंज कस्बे में सुलतानपुर रोड पर मोहम्मद आमीन की शादाब मोटर्स के नाम से ऑटो पार्ट्स की दुकान है। रविवार रात करीब नौ बजे आमीन दुकान बंद करके पास ही स्थित अपने घर चले गए। रात करीब एक बजे लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा और आमीन को सूचना दी। आमीन अपने परिजनों और पड़ोसियों के साथ मौके पर पहुंचे। दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं
उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। गोसाईगंज फायर स्टेशन के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकी आग बुझाना शुरू किया, लेकिन आग विकराल थी। ऐसे में गोमती नगर और पीजीआ से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। तीनों फायर स्टेशनों से पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।
मोटरसाइकिल समेत एक करोड़ का सामान जला
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुकान में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, टायर, मोबिल ऑयल के अलावा अन्य ज्वलनशील सामान रखा था, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। आग शार्ट सर्किट से आग लगी थी। मोहम्मद आमीन ने बताया कि आग से दुकान में खड़ी एक मोटरसाइकिल समेत करीब एक करोड़ रुपये का सामान जल गया है।
गोसाईगंज कस्बे में मोहम्मद आमीन की ऑटो पार्ट्स दुकान में रविवार रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। pic.twitter.com/GCazrgR8hO
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 8, 2025
यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
fire news | gosaiganj fire