/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/illegal-hookah-2025-09-08-09-03-27.jpg)
अवैध हुक्काबार चलाने वाले मैनेजर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी पुलिस ने रविवार को अवैध हुक्का बार संचालित करने वाले एक मैनेजर को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अन्टास मॉल के पास स्थित एक कैफे में छापेमारी की, जहां बिना लाइसेंस हुक्का बार चलाया जा रहा था।
युवकों और युवतियों को यह झांसा देकर बुलाता था
जानकारी के मुताबिक, कैफे संचालक युवकों और युवतियों को यह झांसा देकर बुलाता था कि कैफे को हुक्का बार का विधिक लाइसेंस प्राप्त है। यहां उन्हें हुक्का पिलाया जाता था जिससे उनकी लत लगाई जा रही थी। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में हुक्का पाइप, जार, चिलम, फ्लेवर, तंबाकू, कोयला और उपकरण बरामद किए।
अभियुक्त कैफे का मैनेजर व संचालक बताया गया
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बलबीर सिंह (30 वर्ष), पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम बहेलिया थाना मलिहाबाद, लखनऊ के रूप में हुई है। अभियुक्त कैफे का मैनेजर व संचालक बताया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली