Advertisment

Crime News:आशियाना में कैब चालक ने युवती के साथ की छेड़छाड़, शोर मचाने पर सड़क पर उतारकर भागा

लखनऊ में आशियाना-आलमबाग रूट पर कैब बुक कर जा रही एक युवती के साथ कैब चालक ने नशे की हालत में छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को रास्ते में उतारकर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने CCTV की मदद से कैब चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

author-image
Shishir Patel
driver

कैब चालक ने युवती से की छेड़छाड़।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में युवतियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब आशियान और आलमबाग के बीच एक युवती के साथ कैब चालक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

छेड़छाड़ का विरोध करने पर होमगार्ड चौराहे पर युवती को छोड़कर हो गया फरार 

जानकारी के लिए बता दें कि आशियाना की रहने वाली एक युवती ने कहीं जाने के लिए कैब बुक किया था। युवती का आरोप है कि कैब चालक जैसे आशियाना और आलमबाग के बीच पहुंचा तो छेड़खानी शुरू कर दी। कैब चालक नशे की हालत में था। जब उसने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए शोर मचाई तो वह हाेमगार्ड चौराहे पर उतारकर भाग गया। 

पुलिस ने सीसीटीबी कैमरे की मदद से कैब चालक को किया गिरफ्तार 

Advertisment

युवती कैब से उतरने के बाद सीधे आलमबाग कोतवाली पहुंचकर कैब चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद कैब चालक राहुल की तलाश शुरू की।सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रविवार को पुलिस ने कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने कैब चालक से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े : Good News : यूपी पुलिस में 4543 दरोगा पदों पर भर्ती जल्द, प्रक्रिया अंतिम चरण में

Advertisment

 यह भी पढ़ें- निजीकरण का टेंडर निकलते ही जेल भरो आंदोलन, महापंचायत में बिजली कर्मचारियों ने दिखाई ताकत

 यह भी पढ़ें- Mayawati की करते नकल तो Akhilesh Yadav को आ जाती अकल, सपा प्रमुख के तंज पर ओपी राजभर का पलटवार

Advertisment

 यह भी पढ़ें- पहले की सरकारों से सबक ले सरकार, निजीकरण का फैसला करे रद्द

news Lucknow Police
Advertisment
Advertisment