/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/cab-driver-2025-06-23-10-33-02.jpg)
कैब चालक ने युवती से की छेड़छाड़।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में युवतियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब आशियान और आलमबाग के बीच एक युवती के साथ कैब चालक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर होमगार्ड चौराहे पर युवती को छोड़कर हो गया फरार
जानकारी के लिए बता दें कि आशियाना की रहने वाली एक युवती ने कहीं जाने के लिए कैब बुक किया था। युवती का आरोप है कि कैब चालक जैसे आशियाना और आलमबाग के बीच पहुंचा तो छेड़खानी शुरू कर दी। कैब चालक नशे की हालत में था। जब उसने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए शोर मचाई तो वह हाेमगार्ड चौराहे पर उतारकर भाग गया।
पुलिस ने सीसीटीबी कैमरे की मदद से कैब चालक को किया गिरफ्तार
युवती कैब से उतरने के बाद सीधे आलमबाग कोतवाली पहुंचकर कैब चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद कैब चालक राहुल की तलाश शुरू की।सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रविवार को पुलिस ने कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने कैब चालक से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : Good News : यूपी पुलिस में 4543 दरोगा पदों पर भर्ती जल्द, प्रक्रिया अंतिम चरण में
यह भी पढ़ें- पहले की सरकारों से सबक ले सरकार, निजीकरण का फैसला करे रद्द