/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/lda-flats-2025-09-21-09-13-42.jpg)
फेस्टिव सीजन पर एलडीए का बम्पर ऑफर Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) इस फेस्टिव सीजन पर लोगों के लिए बम्पर ऑफर लेकर आया है। इसके तहत ‘पहले आओ पहले पाओ योजना’ में उपलब्ध फ्लैटों पर एक से दो लाख रुपये की सीधी छूट मिलेगी। यह ऑफर 22 सितम्बर से 22 अक्टूबर तक एक माह के लिए वैध रहेगा। इसके साथ पूर्व में दी जा रही सभी तरह की छूट भी प्रभावी रहेंगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर यह विशेष ऑफर खोला जा रहा है। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन पर लखनऊ में अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी।
नवरात्रि, दशहरा व दीपावली के उपलक्ष्य में बम्पर ऑफर
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों को ‘पहले आओ-पहले पाओ योजना’ के तहत विक्रय किया जा रहा है। जिसमें खरीददारों को कई प्रकार की सहूलियत व छूट मिलती है। इसके तहत 45 से 90 दिनों के अंदर फ्लैट की पूरी धनराशि जमा करने पर छह से तीन प्रतिशत की छूट दी जाती है। अब नवरात्रि, दशहरा व दीपावली के उपलक्ष्य में ‘पहले आओ पहले-पाओ योजना’ में उपलब्ध फ्लैटों पर बम्पर ऑफर निकाला जा रहा है।
ऑफर एक महीने के लिए ही मान्य
इसके अनुसार 20 लाख से 50 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों का पंजीकरण/आवंटन कराने पर एक लाख की छूट, 50 से 75 लाख की कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रुपये की छूट और 75 लाख से अधिक कीमत के फ्लैटों पर दो लाख रुपये की छूट दी जाएगी। यह बम्पर ऑफर 22 सितम्बर से एक महीने के लिए ही मान्य रहेगा। निर्धारित अवधि में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को इस बम्पर ऑफर का लाभ तो मिलेगा ही। साथ में पहले से दी जा रही सभी प्रकार की छूट अलग से मिलेंगी।
500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के फ्लैट उपलब्ध
एलडीए की विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के वन, टू, और थ्री बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं। इनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये से 1.08 करोड़ तक है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत व सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना (सुलभ आवास एवं ईडब्ल्यूएस को छोड़कर) में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकेगा।
इन योजनाओं में फ्लैट उपलब्ध
- गोमती नगर
- जानकीपुरम
- प्रियदर्शिनी (सीतापुर रोड)
- अलीगंज
- कानपुर रोड
- देवपुर पारा
- शारदा नगर
यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर
यह भी पढ़ें- एलडीए के भूखंडों पर अवैध कब्जा : वीसी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जांच कमेटी गठित