/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/indian-railways-special-trains-2025-09-22-11-31-38.jpg)
लखनऊ होकर चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रेलवे ने दशहरा, दीपावली व छठ पर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। मुंबई व पुणे से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये गाड़ियां लखनऊ होकर गुजरेंगी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन 09083 मुंबई-वाराणसी स्पेशल एक, आठ, 15, 22 अक्टूबर व पांच नवंबर को रात 11:10 बजे मुंबई से हर बुधवार को चलकर शुक्रवार सुबह 04:15 बजे लखनऊ व 10:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन 09084 वाराणसी-मुंबई स्पेशल 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर व 7 नवंबर को प्रत्येक रविवार को वाराणसी से दोपहर 02:30 बजे चलकर रात 08:45 बजे लखनऊ होते हुए रविवार सुबह 4:20 बजे मुंबई पहुंचेगी।
दरभंगा व मानसी के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें 29 सितंबर से
पूर्वोत्तर रेलवे नई दिल्ली से दरभंगा व नई दिल्ली से मानसी (खगड़िया, बिहार) वाया लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेनें 29 सितंबर से शुरू करेगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 04450 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना नई दिल्ली से दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर रात 12:08 बजे ऐशबाग, बादशाहनगर से रात 12:45 बजे होते हुए दरभंगा शाम 4:30 बजे पहुंचेगी।
लखनऊ होकर गुजरेंगी ट्रेनें
ट्रेन 04449 स्पेशल 30 सितंबर से पहली दिसंबर तक रोजाना दरभंगा से शाम 06:15 बजे चलकर बादशाहनगर से सुबह 11 बजे, ऐशबाग से दोपहर 12 बजे गुजरते हुए नई दिल्ली रात 11 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 04454 स्पेशल 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना नई दिल्ली से रात आठ बजे चलकर ऐशबाग से सुबह 5:17 बजे, बादशाहनगर से सुबह 5:50 बजे होते हुए मानसी स्टेशन रात 11:30 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन 04453 पहली अक्टूबर से दो दिसंबर तक मानसी से रात 1:10 बजे चलकर अगली शाम बादशाहनगर से 4:42 बजे, ऐशबाग से शाम 5:30 बजे होते हुए नई दिल्ली सुबह तीन बजे पहुंचेगी।
तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम की ट्रेनें रद्द
बादशाहनगर और ऐशबाग जंक्शन के रास्ते चलने वाली गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम नार्थ एक्सप्रेस (12511/12) और बरौनी-एर्नाकुलम जंक्शन एक्सप्रेस (12521/22), दक्षिण मध्य रेलवे में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अक्टूबर में रद्द रहेंगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन संख्या 12511 10 और 12 अक्टूबर को, 12512 14 और 15 अक्टूबर, 12521 13 अक्टूबर और ट्रेन संख्या 12522 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
लखनऊ इंटरसिटी आज निरस्त
गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल रेल दोहरीकरण कार्य के चलते 22 से 26 सितंबर तक लिया गया मेगा ब्लॉक समाप्त हो गया है। शनिवार को 40 ट्रेनें चलीं। हालांकि, रविवार को चौरीचौरा एक्सप्रेस, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत 38 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसमें 26 पैसेंजर ट्रेनें हैं।
यह भी पढ़ें एलडीए में नियुक्त किए जाएंगे सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, आवासीय योजनाओं को मिलेगी रफ्तार
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति
Indian railways | Indian Railways News | Indian Railways special trains | Indian Railways Special Trains 2025