Advertisment

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खामियां बताने पर तीन इंजीनियर निलंबित, अभियंता संघ ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तहत गोरखपुर क्षेत्र के तीन अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। इन अभियंताओं ने क्षेत्र में लग रहे स्मार्ट मीटर में कई तरह की खामियां बताई थीं।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
smart prepaid meter

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खामियां बताने पर तीन एक्सईएन निलंबित Photograph: (google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग के लिए भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं। गोरखपुर में ऐसा ही मामला सामने आया। अभियंता संघ ने आरोप लगाया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में खामियां बताने पर अभियंताओं को निलंबित किया गया है जबकि कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कंपनियों के इशारे पर अभियंताओं पर कार्रवाई

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तहत गोरखपुर क्षेत्र के तीन अधिशासी अभियंताओं (एक्सईएन) को निलंबित कर दिया गया है। इन अभियंताओं ने क्षेत्र में लग रहे स्मार्ट मीटर में कई तरह की खामियां बताई थीं। अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने निगम प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कंपनियों के इशारे पर अभियंताओं को निलंबित किया गया है। 15 से 18 सितंबर के बीच गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया में 8060 स्मार्ट प्रीपेड मीटर में जीनस कंपनी के पोर्टल पर लॉगिन में बदलाव किया गया।

मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

तीनों अधिशासी अभियंताओं ने पूरा विवरण देते हुए साइबर क्राइम पोर्टल पर सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। निगम के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया। उच्चाधिकरियों ने जीनस कंपनी के प्रतिनिधियों से भी पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी, लेकिन कंपनी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी। इस बीच तीनों अभियंताओं को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया। जितेंद्र सिंह गुर्जर ने मांग की कि अभियंताओं का निलंबन वापस लिया जाए और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

राजधानी के कई इलाकों में आज सुधार कार्य के चलते बिजली बंद रहेगी। जानकीपुरम सेक्टर आई उपकेंद्र के शौर्य विहार, सरस्वतीपुरम, सेक्टर-7 जानकीपुरम, मड़ियांव गांव और विकासनगर उपकेंद्र के सेक्टर 11 बावड़ी वाला, टंडन जी सेक्टर 5, सेक्टर 9, सेक्टर 14, गांधी नगर, मदरसा पार्क, समता पार्क सेक्टर 13 व आसपास सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। सर्वोदयनगर उपकेंद्र के मानस कॉलोनी, कुर्मांचल नगर में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक, पुरनिया उपकेंद्र के सेक्टर सी, डी, के, क्यू एवं ए की बिजली सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच अलग-अलग समय में बंद होगी। 

Advertisment


यह भी पढ़ें- यूपी में दिवाली पर अंधेरे में डूबे रहेंगे हजारों घर, पावर कारपोरेशन की मनमानी का मामला पहुंचा नियामक आयोग

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak Asia Cup final : पाकिस्तान को मिलेगी करारी शिकस्त... भारत की जीत के लिए VHRP ने किया विशेष हवन

यह भी पढ़ें एलडीए में नियुक्त किए जाएंगे सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, आवासीय योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

Smart Prepaid Meter | engineer suspend gorakhpur | abhiyanta sangh

Smart Prepaid Meter
Advertisment
Advertisment