/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/trains-2025-10-02-12-12-55.jpg)
झांसी इंटरसिटी सहित आठ ट्रेनें 13 तक निरस्त Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ-कानपुर रेलखंड के अमौसी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छह से 13 अक्टूबर तक आगरा फोर्ट इंटरसिटी, राज्यरानी एक्सप्रेस, झांसी इंटरसिटी सहित आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा, कई को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा। कुल 54 ट्रेनें प्रभावित होंगी।
ये टेनें रहेंगी निरस्त
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि आठ अक्टूबर को झांसी-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी (11109), राज्यरानी एक्सप्रेस (22453), आगरा फोर्ट इंटरसिटी (12180), लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी (12179), झांसी-लखनऊ पैसेंजर (51813), लखनऊ-झांसी पैसेंजर (51814) निरस्त रहेंगी। नौ अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन-झांसी इंटरसिटी (11110) व राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) रद्द रहेंगी।
दो दिन अमौसी रेलवे स्टेशन पर नहीं ये गाड़ियां
इसके अतिरिक्त कासगंज-लखनऊ जंक्शन पैसेंजर (55346), कानपुर-लखनऊ मेमू (64204), कानपुर-लखनऊ मेमू (64212), झांसी-लखनऊ पैसेंजर (51813), कानपुर-लखनऊ मेमू (64214) आठ व नौ अक्टूबर को अमौसी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
बालामऊ के रास्ते चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस
12004 शताब्दी एक्सप्रेस आठ अक्टूबर को मानकनगर की जगह बालामऊ के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 19715 जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस सात अक्टूबर को बालामऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस छह को बालामऊ के रास्तें और 12173 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सात को बदले रूट से चलाई जाएगी।
रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
64212 कानपुर-लखनऊ मेमू, 14124 कानपुर-मुरादाबाद इंटरसिटी, 64255 उतरेटिया-कानपुर मेमू, 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस, 22122 लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस, 51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर, 11110 लखनऊ जंक्शन-झांसी इंटरसिटी, 22425 अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत, 15205 चित्रकूट एक्सप्रेस, 20922 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा आठ से 12 अक्टूबर के बीच अलग-अलग तारीखों पर आधे घंटे से लेकर पांच घंटे तक रोककर चलाई जाएंगी।
जम्मू की 10 ट्रेनें बहाल
रेलवे की ओर से पूर्व में निरस्त की गईं जम्मूतवी आने-जाने वाली 10 ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि तीन अक्टूबर को 14692 जम्मूतवी बरौनी, पांच को 14691 बरौनी-जम्मूतवी, पहली को 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी, तीन को 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी, दो को 15097 भागलपुर-जम्मूतवी, चार को 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर, छह को 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी, सात को 15098 जम्मूतवी-भागलपुर, छह को 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी और आठ को 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को बहाल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित
यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?
Indian railways | Indian Railways News | Indian Railways Special Trains 2025