Advertisment

लोहिया संस्थान : नर्सिंग भर्ती स्क्रीनिंग एग्जाम में 69.5 फीसदी कट ऑफ, इस दिन होगी मुख्य परीक्षा

लोहिया संस्थान ने नर्सिंग भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में ओपन श्रेणी की कटऑफ 69.5 फीसदी रही। ईडब्ल्यूएस श्रेणी की कटऑफ 51, ओबीसी की 62, एससी की 48.5 और एसटी की 40 फीसदी रही। 

author-image
Deepak Yadav
lohia hospital got 166 doctors

लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा में 69.5 फीसदी Photograph: (google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DR.RMLIMS) ने नर्सिंग भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में ओपन श्रेणी की कटऑफ 69.5 फीसदी रही। ईडब्ल्यूएस श्रेणी की कटऑफ 51, ओबीसी की 62, एससी की 48.5 और एसटी की 40 फीसदी रही। 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विक्रम सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल होने वालों 6,746 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। स्क्रीनिंग परीक्षा सात सितंबर को देश भर के 133 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। मुख्य भर्ती परीक्षा 11 अक्टूबर को प्रस्तावित है। भर्ती के लिए सिर्फ मुख्य परीक्षा के अंक ही जोड़े जाएंगे। संस्थान में नर्सिंग के करीब 665 पद हैं। 

लोकबंधु अस्पताल में मिल सकेंगी प्लेटलेट्स, डेंगू रोगियों को मिलेगी राहत

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लोकबंधु अस्पताल के ब्लड बैंक से प्लेटलेट्स भी मिल सकेंगी। अभी तक अस्पताल में जरूरतमंदों को खून मिल जाता था, लेकिन सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) एफेरेसिस की सुविधा न होने से प्लेटलेट्स नहीं मिल पाती थीं। अब इसकी शुरुआत कर दी गई है। निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि अभी तक जरूरतमंदों को दूसरे ब्लड बैक भेजा जाता था। अब सुविधा के शुरू होने से मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

क्या है एसडीपी

एसडीपी खून से प्लेटलेट निकालने की प्रक्रिया है। इसमें रक्तदाता के शरीर से खून निकाला जाता है और सेल सेपरेटर मशीन से प्लेटलेट्स अलग करके खून वापस उसे चढ़ा दिया जाता है। डेंगू या फिर अन्य मामलों में रोगी के शरीर में जरूरत पड़ने पर इस तरह से अलग की हुईं प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती हैं। प्लेटलेट्स का मुख्य काम खून का थक्का बनाना और रक्तस्राव रोकना होता है।

यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?

यह भी पढ़ें- UP में नया बिजली कनेक्शन महंगा : प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता से छह गुना दरें बढ़ीं, UPPCL के खिलाफ अवमानना वाद दायर

Advertisment

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : वर्टिकल व्यवस्था से चार शहरों में 3293 पद होंगे कम, हजारों संविदा कर्मियों की जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन

Lohia Hospital| RML

Lohia Hospital
Advertisment
Advertisment