/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/stress-management-program-2025-07-17-08-41-01.jpg)
पुलिसकर्मियों के लिए तनाव मुक्ति व मनोबल वृद्धि कार्यक्रम का सफल आयोजन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।पुलिस बल के जवानों की सेवा के दौरान उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव और पारिवारिक दबावों को कम करने के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू के मार्गदर्शन में ब्रह्माकुमारीज, वरदानी भवन जानकीपुरम शाखा व वामासारथी संगठन के सहयोग से एक विशेष “तनाव निवारण एवं मनोबल वृद्धि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बी.के. सुमन जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 250 पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों व अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जवानों को तनावमुक्त रहकर सेवा देने के लिए मानसिक सशक्तिकरण व आत्मिक ऊर्जा प्रदान करना था।
तनाव को नियंत्रित करने की व्यावहारिक तकनीकों की जानकारी दी गई
कार्यक्रम में मोटिवेशनल प्रोफेसर ई.वी. ग्रीस द्वारा योग, ध्यान और व्यायाम के माध्यम से तनाव को नियंत्रित करने की व्यावहारिक तकनीकों की जानकारी दी गई। उन्होंने सकारात्मक सोच, पारिवारिक संतुलन और ड्यूटी के दौरान उत्पन्न मानसिक दबाव से निपटने के लिए विशेष टिप्स साझा किए। कार्यक्रम के दौरान मेडिटेशन, आध्यात्मिक सिद्धांतों व स्वअनुशासन पर आधारित अभ्यासों ने प्रतिभागियों को आंतरिक शांति और एकाग्रता की अनुभूति कराई।वामासारथी संगठन के विशेष सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं तनावमुक्त जीवनशैली और मानसिक मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।कार्यक्रम के समापन पर यह घोषणा भी की गई कि भविष्य में पुलिसकर्मियों के मानसिक और शारीरिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए ब्रह्माकुमारीज जानकीपुरम और वामासारथी संगठन द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Crime News: मुंगेर से लाता था रिवाल्वर, यूपी-मुंबई में करता था सप्लाई, अब गिरफ्तार
यह भी पढ़े : Crime News: उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर में बच्चा भइया को करते थे सप्लाई, चार गिरफ्तार