/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/abu-hubayda-2025-11-17-20-04-46.jpg)
अंतरराष्ट्रीय पैरा शटलर अबू हुबैदा ने भारत का गौरव बढ़ाया Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता अबू हुबैदा को बीडब्ल्यूएफ प्लेयर्स कमीशन चुनाव में विजयी घोषित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है, बल्कि भारत और भारतीय पैरा बैडमिंटन के लिए गर्व का विषय है। उनकी जीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ती प्रतिष्ठा और क्षमता को दर्शाती है।
बीडब्ल्यूएफ जीत पर हुबैदा का भावुक संदेश
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अबू हुबैदा ने कहा कि मैं सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। आपके अपार समर्थन, आशीर्वाद और विश्वास ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। बीडब्ल्यूएफ प्लेयर्स कमीशन चुनाव जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मैं सभी खिलाड़ियों के अधिकारों, उनकी प्रगति और उनके हितों के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करता रहूंगा। एक बार फिर इस सम्मान के लिए आप सभी का आभार।
एशिया और विश्व में हुबैदा की शानदार रैंकिंग
अबू हुबैदा लंबे समय से भारतीय पैरा बैडमिंटन का प्रमुख चेहरा रहे हैं। वे भारत नंबर 1, एशिया नंबर 3 और विश्व नंबर 3 (WH2 कैटेगरी) पर हैं। पिछले चार वर्षों से लगातार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज सहित कई पदक जीते हैं। उनका कहना है कि यह दायित्व न केवल व्यक्तिगत सम्मान है बल्कि पूरी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी समुदाय की आवाज को वैश्विक स्तर पर मजबूती से रखने का अवसर भी है।
Sports News | Abu Hubaida | BWF
यह भी पढ़ें- Education News : एकेटीयू इंजीनियरिंग के छात्रों को वेब डेवलमेंट में बना रहा एक्सपर्ट
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us