Advertisment

आईपीएस आनंद स्वरूप को NHRC में मिला नया दायित्व, यूपी सरकार ने किया कार्यमुक्त

उत्तर प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में महानिदेशक (अन्वेषण) नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद यूपी सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।

author-image
Shishir Patel
IPS Anand Swaroop

आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में नया जिम्मा मिला है। उन्हें आयोग में महानिदेशक (अन्वेषण) के पद पर नियुक्त किया गया है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यमुक्त कर दिया है।

वे अब 31 अगस्त 2029 तक NHRC में अपनी सेवाएं देंगे

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप को केंद्र सरकार ने 23 जुलाई 2025 को जारी आदेश के तहत नियुक्ति दी है। वे अब 31 अगस्त 2029 तक NHRC में अपनी सेवाएं देंगे। आनंद स्वरूप वर्तमान में पुलिस विभाग में डीजी रैंक पर कार्यरत हैं। आयोग में वे जांच शाखा का नेतृत्व करेंगे और मानवाधिकार उल्लंघनों से संबंधित मामलों की निगरानी एवं जांच की कमान संभालेंगे।

कई संवेदनशील जिलों एएसपी व डीआईजी रह चुके 

आनंद स्वरूप का करियर प्रशासनिक अनुशासन, निष्पक्षता और सख्त फैसलों के लिए जाना जाता है। वे यूपी के कई संवेदनशील जिलों में एसएसपी और डीआईजी रह चुके हैं।  इससे पहले भी वे केंद्रीय गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सचिवालय और अन्य सुरक्षा एजेंसियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

1992 में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा में योगदान दिया था

बिहार के पटना निवासी आनंद स्वरूप अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं और 1992 में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा में योगदान दिया था। प्रशासनिक दक्षता और राजनीतिक हस्तक्षेप से दूरी उनकी कार्यशैली की पहचान रही है। NHRC जैसे संवेदनशील संगठन में उनकी नियुक्ति को नीतिगत और जांच संबंधी मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे पति, सास और ससुर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम की बड़ी कार्रवाई, 2.5 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी भुवनेश्वर से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 दोपहिया वाहन बरामद , तीन गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment