Advertisment

जनता दरबार : राहुल गांधी ने सुनीं फरियादियों की समस्या, SDM, BDO व GM को दिए सख्त ​निर्देश

जनता दरबार में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ऊंचाहार अंडर पास में बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या उठाई। इस पर राहुल गांधी ने ऊंचाहार एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर इस समस्या का समाधान कराएं

author-image
Deepak Yadav
rahul gandhi

राहुल गांधी ने सुनीं फरियादियों की समस्या Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एनटीपीसी गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। उन्होंने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं। राहुल से मिलने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधि पहुंचे। कांग्रेस सांसद ने उनकी समस्या सुनने के बाद जल्द समाधान का आश्वासन दिया। 

राहुल गांधी ने एसडीएम को निर्देश

जनता दरबार में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ऊंचाहार अंडर पास में बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या उठाई। इस पर राहुल गांधी ने ऊंचाहार एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर इस समस्या का समाधान कराएं और इसमें एनएचएआई की मदद भी लें।

एनटीपीसी से सीधे बिजली सप्लाई की मांग

इसके अलावा स्थानीय लोगों ने राहुल गांधी से मुलाकात कर एनटीपीसी से सीधे बिजली सप्लाई की मांग की। इस पर राहुल ने एनटीपीसी के जीएम को पत्र देकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में ऊंचाहार ब्लॉक के उमरन गांव की रामरती ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की। जिस पर राहुल गांधी ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सुनील कुमार सिंह को पत्र देकर आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

दिशा की बैठक में शामिल हुए राहुल गांधी

जनता दरबार के बाद राहुल गांधी कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में शामिल हुए। खास बात यह रही कि इस बैठक में, एक दिन पहले राहुल गांधी के काफिले का विरोध करने वाले योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।  इसके अलावा रायबरेली की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अदिति सिंह बैठक में पहुंची हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, गंभीर हालत में भर्ती

यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय

यह भी पढ़ें- 2.76 करोड़ में ​बिका 95 लाख का प्लॉट, अनंत नगर योजना में 70 करोड़ का टेंडर रद्द

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

rahul gandhi | Rahul Gandhi Raebareli

rahul gandhi Rahul Gandhi Raebareli
Advertisment
Advertisment