Advertisment

ठाकुरगंज हादसे पर CM Yogi सख्त : जेई निलंबित, एई को नोटिस, पीड़ित परिवार को 9 लाख की सहायता

मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पूरे मामले की जवाबदेही सुनिश्चित करने और संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों की भूमिका की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है।

author-image
Deepak Yadav
UP Cm yogi

ठाकुरगंज में युवक की मौत पर मुख्यमंत्री सख्त

  • ठाकुरगंज में युवक की मौत पर मुख्यमंत्री सख्त
  • मुख्यमंत्री ने दिए दोषियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
Advertisment


लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को नाले में गिरने से एक युवक की मौत के मामले में जूनियर इंजीनियर (जेई) को निलंबित, सहायक अभियंता (एई) को कारण बताओ नोटिस और पीड़ित परिवार को कुल नौ लाख की आर्थिक सहायता (5 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष तथा 4 लाख आपदा राहत कोष) से उपलब्ध कराने के निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनता की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निर्माण कंपनी पर FIR, जिम्मेदारों पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पूरे मामले की जवाबदेही सुनिश्चित करने और संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों की भूमिका की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया है, ताकि लापरवाही के लिए दंडित करना सुनिश्चित हो सके।

Advertisment

प्रशासनिक प्रणाली की गंभीर चूक

उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक प्रणाली की गंभीर चूक है, जिसे तत्काल सुधारा जाना आवश्यक है। प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण पुनरावृत्तियां भविष्य में न हों।

लापरवाही नहीं की जाएगी नजरअंदाज

Advertisment

मुख्यमंत्री ने लखनऊ प्रशासन को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाए और इस प्रकार की लापरवाहियों पर प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध कार्रवाई हो। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को उपभोक्ता परिषद की चुनौती, आयोग की जनसुनवाई में आकर निजीकरण की जानें हकीकत

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 20 को जुटेंगे देश भर के इंजीनियर, बिजली निजीकरण के खिलाफ संयुक्त आंदोलन की बनेगी रणनीति

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से व्यापारी नाराज, रक्षा मंत्री से हस्तेक्षप की मांग

यह भी पढ़ें- 16 हजार आरक्षित पद बचाने को बिजली कर्मियों का बिगुल, 15 जुलाई को आरपार की लड़ाई का होगा एलान

Advertisment
Advertisment