Advertisment

काशी रूद्रास ने जीता यूपी टी-20 लीग का खिताब, मेरठ को 8 विकेट से हराया

यूपी टी-20 लीग 2025 के फाइनल में काशी रूद्रास की टीम ने मेरठ मावेरिक्स को आठ विकेट से हरा दिया। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच शाम 7:30 बजे से भीड़त शुरू हुई।

author-image
Deepak Yadav
UP T 20 LEAGUE

काशी रूद्रास ने दूसरी बार जीता यूपी टी 20 लीग का खिताब

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।

यूपी टी-20 लीग 2025 के फाइनल में काशी रूद्रास की टीम ने शानदान प्रदर्शन करते हुए मेरठ मावेरिक्स को आठ विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इकाना स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में काशी रुद्रास ने मात्र 15.4 ओवर में दो विकेट पर 148 रन बनाकर फाइनल को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच का टॉस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्का उछाला कर किया था। इस दौरान साथ में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद रहे। 

मेरठ की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मेवरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। काशी के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और पूरी टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 144 रन तक सीमित कर दिया। प्रशांत चौधरी ने सबसे ज्यादा 29 गेंद में 37 रन बनाए।  उन्होंने पारी में 1 छक्का और 4 चौका लगाया। उनको अटल बिहारी राय ने यशोवर्धन सिंह के हाथों कैच आउट करवाया। काशी की ओर से कार्तिक यादव और शिवम मावी ने 2-2 विकेट झटके, जबकि सुनील कुमार को भी 2 सफलता मिली।

काशी रुद्रास की धमाकेदार ओपनिंग

लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की ओपनिंग जोड़ी ने ही मैच का रुख तय कर दिया। कप्तान करण शर्मा ने महज 31 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, उनके साथी अभिषेक गोस्वामी ने 45 गेंदों पर 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की बदौलत काशी रुद्रास ने 145 रनों के लक्ष्य को केवल 8 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और खिताबी मुकाबले में बाजी मार ली।

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

Advertisment

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

UP T20 LEAGUE 2025 | sports | sports news | cricket 

UP T20 LEAGUE 2025 sports sports news cricket
Advertisment
Advertisment