Advertisment

केरल इंजीनियर आत्महत्या मामला : AAP सांसद संजय सिंह ने RSS पर साधा निशाना, बोले- 'यही संघ का असली चरित्र

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केरल के युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला बोला है।

author-image
Deepak Yadav
केरल इंजीनियर आत्महत्या मामला

आप सांसद संजय सिंह Photograph: (AAP)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केरल के युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला है। आप नेता के अनुसार, आनंदू ने आत्महत्या से पूर्व अपने सुसाइड नोट में चार साल से लेकर 26 वर्ष की उम्र तक आरएसएस के भीतर यौन उत्पीड़न का शिकार होने का गंभीर आरोप लगाया है।

आनंदू की आत्महत्या के लिए RSS को ठहराया जिम्मेदार 

संजय सिंह ने कहा कि केरल की यह घटना आरएसएस के तथाकथित 'राष्ट्रवाद' के चेहरे पर एक काला धब्बा है। यह सिर्फ एक आत्महत्या नहीं है, यह एक युवा आत्मा की हत्या है, जिसके लिए सीधे तौर पर आरएसएस जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस आनंदू को चार साल की उम्र से आरएसएस ने अपने शाखाओं में 'संस्कार' देने के नाम पर बुलाया, उसी संस्था ने वर्षों तक उसका यौन शोषण किया।

RSS का असली चरित्र सामने आया

आप सांसद ने कहा कि 26 साल की उम्र तक मानसिक यंत्रणा से परेशान होकर उसे मौत को गले लगाना पड़ा? यही आरएसएस का असली चरित्र है।​ संजय सिंह ने कहा कि आनंदू को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी सड़कों से लेकर संसद तक आवाज उठाएगी। 

आप की प्रमुख मांगें

  • ​सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच
  • ​दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी 
  • ​पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा 
Advertisment

sanjay singh | sanjay singh statement

यह भी पढ़ें- लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी

यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा

यह भी पढ़ें : बिजली दरों की घोषणा में देरी पर भड़के उपभोक्ता, परिषद ने पूछा- किसके दबाव में हो रहा विलंब?

Advertisment

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

sanjay singh sanjay singh statement
Advertisment
Advertisment