Advertisment

NIRF Ranking 2025 : एसजीपीजीआई को पांचवी रैंक और केजीएमयू आठवें स्थान पर

एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में छलांग लगाते हुए केजीएमयू 19वें नंबर से 8वें स्थान पर पहुंच गया है। देश के शीर्ष 50 सार्वजनिक राज्य विश्वविद्यालयों में 29वां और समग्र विश्वविद्यालय श्रेणी में 50वां स्थान भी हासिल किया है।

author-image
Deepak Yadav
NIRF Ranking 2025

NIRF Ranking 2025 में SGPGI को पांचवी रैंक और KGMU आठवें स्थान पर Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में चिकित्सा श्रेणी में एजीपीजीआई लखनऊ को पांचवी और केजीएमयू को आठवीं रैंक हाासिल हुई है। 

राज्य विश्वविद्यालयों में केजीएमयू 29वें स्थान पर

इसके अलावा केजीएमयू ने देश के शीर्ष 50 राज्य विश्वविद्यालयों में 29वां और समग्र विश्वविद्यालय श्रेणी में 50वां स्थान भी हासिल किया है। अगस्त में केजीएमयू ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल कर इतिहास रचा था।

केजीएमयू अब देश के शीर्ष संस्थानों में शुमार

केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने विश्वविद्यालय की इस सफलता का श्रेय शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की टीम वर्क को दिया और कहा कि केजीएमयू अब देश के शीर्ष संस्थानों में शुमार हो गया है। यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध कार्य एवं प्रशासनिक उत्कृष्टता का प्रतीक है।

सफलता पर शिक्षक संघ खुश

विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कुलपति के नेतृत्व की सराहना की। जिसके तहत विश्वविद्यालय ने ऐसे विशिष्ट मील के पत्थर हासिल किए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- जमीन देने वाले किसानों को मिले नौकरी : चिकित्सा संस्थानों पर भड़कीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दी ये नसीहत

यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी का उम्दा प्रदर्शन : सब जूनियर के फाइनल में इंट्री, सीनियर टीम को कांस्य पदक

Health News | KGMU

KGMU Health News
Advertisment
Advertisment