Advertisment

kGMU : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को किडनी संक्रमण, मेडिसिन वार्ड में हो सकते हैं शिफ्ट

बंदी के हमले से गंभीर रूप से घायल पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। गायत्री को अब किडनी में संक्रमण और और हाइपरटेंशन से परेशानी हो रही है। फिलहाल केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
gayatri prasad prajapati

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को किडनी संक्रमण की समस्या Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  लखनऊ जेल में मंगलवार शाम बंदी के हमले से गंभीर रूप से घायल पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। गायत्री को अब किडनी में संक्रमण और और हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर) से परेशानी हो रही है। फिलहाल किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज

गंभीर रूप से घायल पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को मंगलवार देर रात ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत को देखते हुए सर्जरी विभाग में शिफ्ट कर दिया गया। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में गायत्री का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, पूर्व मंत्री को किड़नी में संक्रमण की दिक्कत हुई है। 

डायबिटीज और उच्च रक्तचाप  से ग्रसित 

पूर्व मंत्री पहले से ही डायबिटीज और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे में चोट के बाद इन बीमारियों से परेशानी के बढ़ने की आशंका के चलते उन्हें ट्रॉमा सर्जरी वार्ड से मेडिसिन वार्ड में भी शिफ्ट किया जा सकता है। 

मेडिसिन वार्ड में किया जा सकता है शिफ्ट

ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि गायत्री प्रजापति की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लेकिन वो किडनी संक्रमण, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की जद में हैं। इसके चलते मेडिसिन एक्सपर्ट से भी राय ली गई है। जरूरत पड़ने पर उन्हें मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट भी कराया जाएगा।

Advertisment

आजीवन कारावास की सजा काट रहे गायत्री

गायत्री प्रजापति 2017 से सामूहिक दुष्कर्म और अवैध खनन के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। डायबिटीज, हाई बीपी, किडनी समस्या और कमर दर्द जैसी कई बीमारियों से जूझ रहे प्रजापति लंबे समय से जेल अस्पताल में भर्ती हैं। 30 सितंबर को सफाई ड्यूटी पर तैनात कैदी विश्वास को गायत्री ने पानी लाने के लिए बुलाया था। देरी होने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में विश्वास ने पास पड़ी आलमारी की स्लाइडिंग रॉड से गायत्री के सिर पर कई वार कर दिए। जेल स्टाफ ने कैदी को पकड़ लिया और घायल पूर्व मंत्री को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू पहुंचाया।

Gayatri Prajapati | KGMU | Trauma Center

यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित

यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?

यह भी पढ़ें- UP में नया बिजली कनेक्शन महंगा : प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता से छह गुना दरें बढ़ीं, UPPCL के खिलाफ अवमानना वाद दायर

यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती स्क्रीनिंग एग्जाम में 69.5 फीसदी कट ऑफ, इस दिन होगी मुख्य परीक्षा

Advertisment
Gayatri Prajapati
Advertisment
Advertisment