Advertisment

ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई, रेजिडेंट डॉक्टरों ने लात-घूंसों से पीटा

केजीएमयू  प्रवक्ता केके सिंह ने बताया कि मामले में कुलपति के निर्देश पर जांच समिति बनाकर जांच शुरू कर दी गई है। आरोप सही मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
KGMU TRAUMA

ट्रॉमा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग अधिकारी को पीटा Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग अधिकारी शुभम की लात घूसों से पिटाई कर दी। शोर शराबा सुनकर ओटी में तैनात दूसरे कर्मचारियों ने शुभम को बचाया। इसके विरोध में नर्सिंग अधिकारियों ने काम ठपकर ट्रॉमा सेंटर का घेराव कर दिया। केजीएमयू प्रवक्ता एवं डीन पैरामेडिकल प्रो. केके सिंह ने समझा-बुझाकर कार्य बहिष्कार समाप्त कराया। मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई है। 

शराब के नशे में रेजिडेंट डॉक्टर

नर्सिंग अधिकारी शुभम राव के मुताबिक, हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों ने उनके साथ गाली-गलौज की थी। विरोध करने पर वे चले गए थे। रात करीब 12 बजे कई रेजिडेंट डॉक्टर आए और उन्हें पीटने लगे। सभी शराब के नशे में थे। घटना के बाद सभी नर्सिंग अधिकारी ट्रॉमा सेंटर के बाहर जुट गए और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही डीएन प्रो. केके सिंह, एमएस प्रो. सुरेश कुमार भी पहुंच गए। उनके सामने हुई वार्ता के बाद 24 घंटे में कार्रवाई के आश्वासन पर कार्य बहिष्कार समाप्त हुआ। शुभम की ओर से जूनियर रेजिडेंटों के खिलाफ केजीएमयू परिसर में बनी पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है।

जांच समिति बनाई

केजीएमयू  प्रवक्ता केके सिंह ने बताया कि मामले में कुलपति के निर्देश पर जांच समिति बनाकर जांच शुरू कर दी गई है। आरोप सही मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी रेजिडेंट के खून के नमूने लिए

डीन प्रो. केके सिंह की अध्यक्षता में बनी जांच समिति ने आरोपी रेजिडेंट के खून के नमूने लिए हैं। यह पता करने के लिए कि क्या आरोपी डॉक्टरों ने शराब पी थी। पीड़ित और आरोपी पक्ष के बयान भी लिए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

यह भी पढ़ें- Indian Railways : तीन फेरों में 22 से चलेगी बरौनी-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस 27 से होगी बहाल

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के कई क्षेत्रों में आज रहेगा बिजली संकट, सरोसा के 14 हजार घरों की 8 घंटे कटेगी बिजली

KGMU
Advertisment
Advertisment