Advertisment

रेल हादसे में घायल युवक का सहारा बना KGMU, मुफ्त इलाज कर घर तक पहुंचाया

KGMU ने सेवा और मानवता की मिसाल पेश की है। 30 अगस्त को रेल हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को चिकित्सा संस्थान लाया गया। केजीएमयू के कर्मचारियों ने लावारिस अवस्था में लाए गए घायल को निशुल्क इलाज के बाद उसे घर तक पहुंचाया। 

author-image
Deepak Yadav
kgmu

KGMU ने पेश की सेवा और मानवता की मिसाल Photograph: (google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) ने सेवा और मानवता की मिसाल पेश की है। 30 अगस्त को रेल हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को चिकित्सा संस्थान लाया गया। केजीएमयू के कर्मचारियों ने लावारिस अवस्था में लाए गए घायल को निशुल्क इलाज के बाद उसे घर तक पहुंचाया। 

दोनों हाथ-पैर काटने पड़े

सीएमएस प्रो. बीके ओझा ने बताया कि 30 अगस्त को रेल हादसे में घायल हुए युवक को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया था। सर्जरी विभाग के प्रो. डॉ. नरेंद्र कुमार के अधीन उसे भर्ती किया गया। युवक के दोनों हाथ-पैर काटने पड़े। होश आने पर उसने नाम राजेंद्र बताया। यह जानकारी दी कि कानपुर का रहने वाला है। पुलिस के माध्यम से संपर्क करने पर पता चला कि वह थाना नजीराबाद के अशोक नगर क्षेत्र में रहता है। न्यूरो सर्जरी विभाग के सीनियर टेक्निकल ऑफिसर अतुल उपाध्याय ने कर्मियों रूप सिंह और सुनील की सहायता से राजेंद्र को बहनोई रामू के घर तक पहुंचा दिया।

 यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

यह भी पढ़ें- एलडीए के भूखंडों पर अवैध कब्जा : वीसी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जांच कमेटी गठित

Advertisment

यह भी पढ़ें एलडीए- 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर भी पास होगा मकान का नक्शा, आर्किटेक्ट खुद कर सकेंगे सड़क का सत्यापन

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

KGMU
Advertisment
Advertisment