/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/lda-2025-09-22-22-04-07.jpg)
किसानों को चेक देते उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सीतापुर रोड पर प्रस्तावित एलडीए की नैमिष नगर योजना के लिए जमीन जुटाने का काम शुरु हो गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सोमवार को नवरात्रि के अवसर पर किसानों को कार्यालय में मुआवजे के चेक सौंपे। उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना के लिए जमीन जुटाने में लगभग 4,785 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल चुकी है।
योजना के लिए 1500 हेक्टेयर भूमि चिन्हित
उपाध्यक्ष ने बताया कि नैमिष नगर योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की लगभग 1500 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गयी है। इसमें भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी और दुग्गौर गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नैमिष नगर में बड़ी संख्या में लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी।
लखनऊ के उत्तरी हिस्से के विकास का मॉडल
योजना आवासीय जरुरतों को पूरा करने के साथ पूर्ण विकसित उपनगर के रूप में सामने आएगी। इसमें चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल, कम्यूनिटी सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक केन्द्र जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। जोकि, लखनऊ के उत्तरी हिस्से को नयी पहचान देने वाले विकास का मॉडल बनेंगी। इसके अंतर्गत शहर के उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास होगा। इससे राजधानी में काफी निवेश आएगा और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
पारदर्शी प्रक्रिया से भू-स्वामी भी उत्साहित
प्रथमेश कुमार ने कहा कि एलडीए की टीम स्थल पर लगातार कैम्प कर रही है। किसानों द्वारा सहमति पत्र देने पर प्रतिकर की धनराशि तत्काल देने की व्यवस्था बनायी गयी है। यह पूरी प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करायी जा रही है। इस पारदर्शी प्रक्रिया से भू-स्वामी भी उत्साहित हैं, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
2.30 करोड़ के चेक बांटे
सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि नैमिष नगर योजना के लिए किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदी जा रही है। जिसके लिए प्राधिकरण बोर्ड द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम-पलहरी के भू-स्वामी आदर्श यादव, अम्बर और विद्यावती ने लगभग 03 बीघा जमीन योजना के लिए दी है। सोमवार को तीनों भू-स्वामियों को एलडीए ऑफिस में बुलाया गया, जहां उपाध्यक्ष महोदय द्वारा उन्हें प्रतिकर के लगभग 2 करोड़ 30 लाख रूपये चेक के माध्यम से वितरित किये गये।
पुरवा गांव में बना है साइट ऑफिस
संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि बीकेटी तहसील के पुरवा गांव में योजना का पहला साइट ऑफिस बनाया गया है। एलडीए की टीम लगातार किसानों के बीच जाकर उनसे संपर्क स्थापित कर रही है। उन्होंने बताया कि पलहरी गांव के अलावा बौरूमऊ, सैदापुर, पूरब गांव और सैरपुर गांव के भू-स्वामी भी जमीन देने में रुचि दिखा रहे हैं और अभी तक लगभग 200 बीघा जमीन के सहमति प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- GST 2.0 : इन रोजमर्रा की वस्तुओं पर शून्य जीएसटी, योगी सरकार ने जारी की सूची