Advertisment

BBAU में छह माह के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

Education News : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग ने छह माह अवधि वाले प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया है।

author-image
Deepak Yadav
BBAU LUCKNOW

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग ने छह माह अवधि वाले प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह कदम विद्यार्थियों और बाहरी प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। ताकि अधिक से अधिक इच्छुक अभ्यर्थी इन विशेष पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकें।

विभाग की ओर से संचालित दो पाठ्यक्रम 'सर्टिफिकेट कोर्स इन लर्निंग एंड स्पीकिंग संस्कृत' और 'सर्टिफिकेट कोर्स इन संस्कृत बुद्धिज़्म' ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगे। दोनों पाठ्यक्रम 1 दिसंबर से शुरू होकर 31 मई 2026 तक संचालित किए जाएंगे। ये कोर्स पेशेवरों, शोधकर्ताओं और भाषा-रुचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए भी खुले हैं, जिससे विविध पृष्ठभूमि के प्रतिभागियों को भारतीय भाषाई और बौद्ध परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

इन पाठ्यक्रमों में 40 सीटों हैं। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 16, अनुसूचित जाति 13, अनुसूचित जनजाति के 7 एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी की 4 सीटें हैं। जबकि विदेशी छात्रों को सुपरन्यूमरी के रूप में अतिरिक्त अवसर प्रदान किए जाएंगे। शिक्षण कार्य विभाग के विशेषज्ञ संकाय और अनुभवी अतिथि वक्ताओं द्वारा कराया जाएगा। साथ ही, प्रायोगिक सत्र, मूल संस्कृत ग्रंथों का अध्ययन और हाइब्रिड मोड की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

भारतीय विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम शुल्क 1000 रुपये और विदेशी प्रतिभागियों के लिए 20 डॉलर निर्धारित किया गया है। विभाग द्वारा शुल्क जमा करने के लिए आवश्यक बैंक विवरण भी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bbau.ac.in/ पर सार्वजनिक किया गया है। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. बिपिन कुमार झा, डॉ. रमेश चन्द्र नैलवाल या [email protected] पर‌ संपर्क कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने संस्कृत एवं बौद्ध परंपरा में रुचि रखने वाले सभी अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने और इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल का हिस्सा बनने की अपील की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

Advertisment
BBAU
Advertisment
Advertisment