Advertisment

यूपी में तबादलों की अंतिम तिथि: आज और कल अवकाश के बावजूद खुलेंगे सरकारी कार्यालय

प्रदेश सरकार ने 6 मई को तबादला नीति जारी किया था, जिसमें 15 मई से 15 जून तक स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। तबादला सूची को अंतिम रूप देने का कार्य जारी है।

author-image
Anupam Singh
बअअ

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में तबादलों की अंतिम तिथि नजदीक आने के कारण इस बार शनिवार और रविवार को भी कई विभागों के कार्यालय खुले रहेंगे। 15 जून तबादलों की अंतिम तिथि निर्धारित है, ऐसे में अधिकतर विभाग अंतिम दिन स्थानांतरण आदेश जारी करने की तैयारी में जुटे हैं।

सूत्रों के अनुसार, PWD सहित कई विभागों ने तबादलों को लेकर तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन तबादला आदेश शनिवार और रविवार को जारी किए जाएंगे। इसके लिए कई कार्यालयों में शुक्रवार देर रात तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई और तबादला सूची को अंतिम रूप देने का कार्य जारी रहा। प्रदेश सरकार ने 6 मई को तबादला नीति जारी किया था, जिसमें 15 मई से 15 जून तक स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। इधर, सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों के तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 15 जून है। 

एक हजार शिक्षकों ने भी किया आवेदन

अब तक करीब 1,000 शिक्षकों ने आवेदन किया है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि समयसीमा का कड़ाई से पालन किया जाएगा, इसलिए तकनीकी बाधाओं या देरी से बचने के लिए अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।

सरकार की यह है तबादला नीति 

एक ही जिले में तीन वर्ष से अधिक तैनात समूह ‘क’ और ‘ख’ के अधिकारी/कर्मचारियों का तबादला अनिवार्य है।

Advertisment

एक ही मंडल में सात वर्ष से अधिक तैनाती वालों को अन्य मंडल में भेजा जाएगा।

समूह ‘क’ व ‘ख’ के अधिकतम 20 प्रतिशत, और समूह ‘ग’ व ‘घ’ के अधिकतम 10 प्रतिशत कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :Ahmedabad Plane Crash: उड़ान में बाधक बन रहीं ऊंची ईमारतें, एयरपोर्ट के एतराज के बाद भी एलडीए खामोश

Advertisment

यह भी पढ़ें :Corruption का कलंक : शिक्षा विभाग के बाबू के पास 7 लग्जरी भवन, 9 गाड़ियां और करोड़ों की अवैध संपत्ति

यह भी पढ़ें :UP News: यादव जी 2023 में दरोगा बने और 2025 में हुए गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

lucknow latest news lucknowcity local news lucknow Lucknow
Advertisment
Advertisment