Advertisment

किस्मत की पर्ची बनी छत की चाबी, 307 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्मित किये गये प्रधानमंत्री आवासों के लॉटरी ड्रा का आयोजन गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया गया। इस दौरान आवेदकों के हाथों से ही लॉटरी की पर्चियां निकलवायी गयीं।

author-image
Deepak Yadav
lda pm house lottery

307 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्मित किये गये प्रधानमंत्री आवासों के लॉटरी ड्रा का आयोजन गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया गया। इस दौरान आवेदकों के हाथों से ही लॉटरी की पर्चियां निकलवायी गयीं।

लॉटरी का आयोजन 26 जुलाई तक

एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉटरी का आयोजन 24 से 26 जुलाई तक किया जाएगा। आज पहले दिन आयोजित की गयी लॉटरी में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं सामान्य वर्ग के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी समपन्न करायी गयी। जिसमें 307 सफल लाभार्थियों को भवन आवंटित किये गये।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मोतीझील के पास बनेगा मोती पार्क, खर्च होंगे 7 करोड़

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों को दुकान न बनाएं : ऊर्जा मंत्री निजीकरण का प्रस्ताव करें रद्द, संगठनों ने उठाई मांग

यह भी पढ़ें- यूपी के लोगों को लगेगा महंगी बिजली का झटका या मिलेगी राहत, नियामक आयोग में 25 को होगा फैसला

यह भी पढ़ें- यूपी में तिल, मूंगफली और सोयाबीन की खेती ने पकड़ी रफ्तार, सवा गुना बढ़ा रकबा

LDA
Advertisment
Advertisment