/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/lda-pm-house-lottery-2025-07-24-23-23-51.jpg)
307 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्मित किये गये प्रधानमंत्री आवासों के लॉटरी ड्रा का आयोजन गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया गया। इस दौरान आवेदकों के हाथों से ही लॉटरी की पर्चियां निकलवायी गयीं।
लॉटरी का आयोजन 26 जुलाई तक
एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉटरी का आयोजन 24 से 26 जुलाई तक किया जाएगा। आज पहले दिन आयोजित की गयी लॉटरी में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं सामान्य वर्ग के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी समपन्न करायी गयी। जिसमें 307 सफल लाभार्थियों को भवन आवंटित किये गये।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मोतीझील के पास बनेगा मोती पार्क, खर्च होंगे 7 करोड़
यह भी पढ़ें- यूपी में तिल, मूंगफली और सोयाबीन की खेती ने पकड़ी रफ्तार, सवा गुना बढ़ा रकबा