/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/lda-action-2025-08-18-22-41-24.jpg)
सैरपुर में दो अवैध प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने सैरपुर में कार्रवाई की। इस दौरान 2 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
कोडरी भौली गांव में अवैध प्लाटिंग
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि नीरज रावत व अन्य द्वारा सैरपुर थाना क्षेत्र के कोडरी भौली गांव में लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह सर्वेश यादव, नीरज रावत व अन्य द्वारा ग्राम-कोडरी भौली में लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
एलडीए ने पास नहीं था नक्शा
जोनल अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को न्यायालय ने ध्वस्त के आदेश दिए थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने निजी इस जगह पर अवैध तरीके से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई को ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
यह भी पढ़ें- केजीएमयू में 18 करोड़ से बन रही हाइब्रिड ओटी, एक स्थार पर सर्जरी और जांच की सुविधा