Advertisment

गोमती नगर विस्तार में LDA का एक्शन : अवैध मुर्गा मंडी पर चला बुलडोजर, 20 दुकानें जमींदोज

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में गायत्रीपुरम के पीछे रेलवे लाइन के सामने प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके अस्थायी दुकानें बना ली थीं।

author-image
Deepak Yadav
LDA ACTION

गोमती नगर विस्तार में अवैध मुर्गा मंडी पर चला बुलडोजर Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गोमती नगर विस्तार में अभियान चलाकर अवैध मुर्गा मंडी को ध्वस्त कर दिया। यह मंडी प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर कब्जा करके संचालित की जा रही थी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अर्जन व प्रवर्तन अनुभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर अभियान चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। 

रेलवे लाइन के पास अवैध दुकानें ढहाईं

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में गायत्रीपुरम के पीछे रेलवे लाइन के सामने प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके अस्थायी दुकानें बना ली थीं। यहां अवैध रूप से मुर्गा मंडी संचालित की जा रही थी, जिसके खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी। 

2500 वर्गमीटर जमीन खाली करायी 

प्रकरण की जांच में पाया गया कि मंडी उजरियांव गांव की अर्जित भूमि पर संचालित है। उपाध्यक्ष ने अवैध मुर्गा मंडी को हटाकर जमीन खाली कराने के निर्देश दिये थे। इसके अनुपालन में लगभग 20 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में लगभग 2500 वर्गमीटर जमीन खाली करायी गयी है। 

यह भी पढ़ें-त्योहारी सीजन में LDA का बम्पर ऑफर : फ्लैट खरीदने पर 2 लाख रुपये तक की छूट, जानें पूरी डिटेल

Advertisment

यह भी पढ़ें एलडीए- 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर भी पास होगा मकान का नक्शा, आर्किटेक्ट खुद कर सकेंगे सड़क का सत्यापन

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

Advertisment
LDA
Advertisment
Advertisment