Advertisment

LDA Action : लखनऊ में अवैध अपार्टमेंट, कॉम्पलेक्स और गोदाम सील

एलडीए की टीम ने ठाकुरगंज की सज्जादबाग कालोनी में मेहंदी घाट के पास लगभग 1300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लॉट पर अवैध रूप से बनाए जा रहे पांच मंजिला कॉम्पलेक्स को सील कर दिया।

author-image
Deepak Yadav
lda action

ठाकुरगंज में अवैध अपार्टमेंट, चैक में कॉम्पलेक्स व दुबग्गा में गोदाम सील Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चैक, ठाकुरगंज व दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान एलडीए से मानचित्र पास कराए बिना बनाए जा रहे पांच मंजिला अपार्टमेंट और व्यावसायिक कॉम्पलेक्स समेत तीन अवैध निर्माण सील कर दिए। 

पांच मंजिला कॉम्पलेक्स सील

प्रवर्तन जोन-सात के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि शहबत अली खान, शोएब अहमद खान व शकील खान ठाकुरगंज की सज्जादबाग कालोनी में मेहंदी घाट के पास लगभग 1300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लॉट पर अवैध रूप से पांच मंजिला कॉम्पलेक्स का निर्माण करवा रहे थे। इसी तरह मोहम्मद इरफान व अन्य लोग चौक के रकाबगंज में सुभाष मार्ग पर लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। 

दुबग्गा में अवैध गोदाम व भवन सील

इसके अलावा शिवशंकर, हरिशंकर व सरवन गुप्ता द्वारा दुबग्गा के काकराबाद में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर गोदाम व भवन आदि का निर्माण किया जा रहा था। एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन तीनों अवैध निर्माण को न्यायालय ने सील करने आदेश दिए थे। इसके अनुपालन में टीम ने कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया।

यह भी पढ़ें- लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी

Advertisment

यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा

यह भी पढ़ें : बिजली दरों की घोषणा में देरी पर भड़के उपभोक्ता, परिषद ने पूछा- किसके दबाव में हो रहा विलंब?

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

Advertisment
LDA
Advertisment
Advertisment