Advertisment

LDA Action : गुड़म्बा और दुबग्गा में गरजा बुलडोजर, 100 बीघा में चल रही नौ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

LDA की टीम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुड़म्बा और दुबग्गा क्षेत्र में 100 बीघा से अधिक जमीन पर चल रही नौ अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। 

author-image
Deepak Yadav
LDA ACTION

गुड़म्बा और दुबग्गा में गरजा बुलडोजर Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुड़म्बा और दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 100 बीघा से अधिक जमीन पर चल रही नौ अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। 

55 बीघा में अवैध प्लाटिंग

दुबग्गा के मौरा, जिलहपुर गांव में सात जगहों पर अवैध प्लाटिंग चल रही थी। इसमें रामेश्वर, मो. इरफान, राजेश कुमार कश्यप, मिंकू कश्यप, बालाजी प्रॉपर्टीज, राकेश पाल, संतोष गौतम, रामकेश, आलोक गुप्ता, मुन्नी लाल मौर्या, हरिवंश ग्रीन सिटी के प्रबंधक लगभग 55 बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग करवा रहे रहे थे। इन सातों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। 

एलडीए के पास नहीं था नक्शा

इसी तरह रोशन लाल, सलील सेठ व अन्य द्वारा गुड़म्बा के रजौली गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर लगभग 60 बीघा में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। एलडीए से नक्शा पास कराए बिना की जा रही दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इन जगहों पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

यह भी पढ़ें- नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक स्थगित : पार्षदों ने किया हंगामा, महापौर और नगर आयुक्त में विवाद गहराया

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

LDA
Advertisment
Advertisment