Advertisment

LDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई : गोसाईंगज में 7 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, 6 व्यावसायिक निर्माण सील

LDA की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज में सात सात अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कीं। इसके अलावा सआदतगंज, दुबग्गा, साउथ सिटी, नगराम रोड व सुलतानपुर रोड पर छह अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये।

author-image
Deepak Yadav
LDA ACTION

अवैध निर्माण पर एलडीए की कार्रवाई Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज में सात सात अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कीं। इसके अलावा सआदतगंज, दुबग्गा, साउथ सिटी, नगराम रोड व सुलतानपुर रोड पर छह अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गोसाईंगंज के दुलारमऊ गांव में 20 और 12 बीघा में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं होने से दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। 

पांच अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि गोसाईंगंज में न्यू जेल रोड पर पांच अलग-अलग स्थानों पर लगभग 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग चल रही थी। पांचों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा साउथ सिटी, सुलतानपुर रोड-खुर्दही बाजार व नगराम रोड पर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे तीन व्यावसायिक निर्माण सील किये गये। 

तीन अवैध व्यावसायिक निर्माण सील 

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सआदतगंज में कैम्पवेल रोड पर लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लाट पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह दुबग्गा में कानपुर रिंग रोड, बेगरिया ढ़ाल के पास लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। इसके अलावा दुबग्गा में जेहटा रोड पर 200 वर्गमीटर प्लॉट पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। एलडीए से नक्शा पास कराए बिना किये जा रहे इन तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : वर्टिकल व्यवस्था से चार शहरों में 3293 पद होंगे कम, हजारों संविदा कर्मियों की जाएगी नौकरी

Advertisment

यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान

यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस आज पटरी पर उतरेगी, रेल मंत्री दिखायेंगे हरी झंडी

Advertisment
LDA
Advertisment
Advertisment