Advertisment

LDA : लखनऊ में बनेंगे ईको फ्रेंडली अपार्टमेंट, फ्लैटों में किचन-बालकनी का एरिया बढ़ेगा

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि बहुमंजिला आवासीय भवनों के लिए प्रस्तावित चारों स्थान शहर की मुख्य धारा से जुड़े हुए हैं। जहां बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, शैक्षिक संस्थान, स्वास्थ्य सुविधाएं और सार्वजनिक परिवहन सुलभ हैं।

author-image
Deepak Yadav
lda meeting

एलडीए बनाएगा ईको फ्रेंडली अपार्टमेंट Photograph: (LDA)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, ऐशबाग व बसन्तकुंज योजना में बनेंगे अपार्टमेंट

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपने नये बनने वाले अपार्टमेंट्स के लुक, ड्राइंग व डिजाइन में बदलाव करेगा। जिससे ये अपार्टमेंट ईको फ्रेंडली होंगे। इसके तहत फ्लैटों में किचन, वॉशरूम व बालकनी का एरिया बढ़ाया जाएगा। स्ट्रक्चर को इस तरह डिजाइन किया जाएगा, जिससे क्रॉस वेन्टीलेशन अधिक हो और हर समय एयर कंडीशन चलाने की जरूरत न पड़े। परिसर में ग्रीन एरिया बढ़ाया व सुव्यवस्थित किया जाएगा। 

कराया जा रहा ऑनलाइन डिमांड सर्वे  

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को पारिजात सभागार में एलडीए की प्रस्तावित बहुमंजिला आवासीय योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही इसे नागरिकों के लिए और अधिक उपयोगी बनाने के निर्देश दिये। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रेजेन्टेशन देते हुए बताया कि गोमती नगर के विराज खण्ड में लगभग 4.5 एकड़, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में राप्ति अपार्टमेंट के पास लगभग 3.5 एकड़, ऐशबाग में मिल रोड पर लगभग 4.63 एकड़ और बसंतकुंज के सेक्टर-जे में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के सामने लगभग 3.7 एकड़ भूमि पर अपार्टमेंट का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए ऑनलाइन डिमाण्ड सर्वे कराया जा रहा है, जोकि 31 जुलाई तक चलेगा।

Advertisment

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे अपार्टमेंट

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि बहुमंजिला आवासीय भवनों के लिए प्रस्तावित चारों स्थान शहर की मुख्य धारा से जुड़े हुए हैं। जहां बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, शैक्षिक संस्थान, स्वास्थ्य सुविधाएं और सार्वजनिक परिवहन सुलभ हैं। यहां अपार्टमेंट के निर्माण से पहले कई निजी डेवलपर्स के प्रोजेक्ट का अध्ययन करके विश्वस्तरीय संरचना का खाका तैयार किया गया है। इसके मुताबिक 2बीएचके (स्टडी) व 3बीएचके (सर्वेंट रूम) वाले अधिक फ्लैट बनाये जाएंगे। जिनमें आधुनिक जीवन शैली के लिहाज से किचन, वॉशरूम व बालकनी का एरिया ज्यादा होगा। बिल्डिंग की डिजाइन व ड्राइंग ऐसी होगी, जिससे क्रॉस वेन्टीलेशन अधिक हो। सोसाइटी में जिम, स्वीमिंग पूल, योगा सेंटर, क्लब हाउस, ग्रीन एरिया, बच्चों के लिए प्ले-एरिया, पार्किंग, लिफ्ट, जल संरक्षण समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। 

नैमिष नगर के साइट प्लान की समीक्षा

Advertisment

मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि नई योजनाओं में ग्रीन एरिया को और अधिक बढ़ावा दिया जाए। इसके अलावा अपार्टमेंट्स के लिए प्रस्तावित स्थानों के आसपास निजी डेवलपर्स द्वारा निर्मित किये गये फ्लैटों की तुलना में एलडीए के नये बनने वाले फ्लैटों की कीमत कम रखी जाए। इस दौरान मण्डलायुक्त ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरूण विहार व सीतापुर रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर के साइट प्लान की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं की कनेक्टिविटी बेहतरीन है। इसलिए यहां लॉजिस्टिक, इंडस्ट्रियल, व्यावसायिक क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए योजना तैयार की जाए, जिससे कि लोगों को योजना में ही आवास व रोजगार एक साथ मिल सके। 

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर मंथन : UPPCL ने रखे दो विकल्प, उपभोक्ता परिषद, मेट्रो कारपोरेशन, आईआईए ने किया कड़ा विरोध

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मोतीझील के पास बनेगा मोती पार्क, खर्च होंगे 7 करोड़

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों को दुकान न बनाएं : ऊर्जा मंत्री निजीकरण का प्रस्ताव करें रद्द, संगठनों ने उठाई मांग

यह भी पढ़ें- यूपी के लोगों को लगेगा महंगी बिजली का झटका या मिलेगी राहत, नियामक आयोग में 25 को होगा फैसला

LDA
Advertisment
Advertisment