/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/buldozzer-2025-07-10-22-54-15.jpg)
गोसाईंगंज और काकोरी में गरजा बुलडोजर Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने बृहस्पवितार को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज और काकोरी में सात अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इन जगहों पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल व खम्भों को तोड़ दिया गया।
कोरियानी गांव में 26 बीघा में अवैध निर्माण
जोन एक के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि घनश्याम व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के कोरियानी गांव में लगभग 10 बीघा में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह कुशनुमा परवीन, प्रदीप मिश्रा व राजू सिंह पांच बीघा, सोनू वर्मा, विनय व गोकरण आठ बीघा और विजय, चिंटू प्रधान तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य करावा रहे थे। इन चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
आरआर सिटी ग्रुप करवा रहा था अवैध प्लाटिंग
जोन सात के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि विनोद कुमार व अन्य द्वारा काकोरी के कुशमौरा हलुआपुर गांव में लगभग 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह राम गोपाल यादव व अन्य कुशमौरा हलुआपुर के गोकुल विहार-1 में लगभग 25 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल, ओर आरआर सिटी ग्रुप की ओर से इसी गांव आनंद नगर में लगभग 7500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से नक्शा पास कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।