Advertisment

गोसाईंगंज और काकोरी में गरजा LDA का बुलडोजर, 7 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

गोसाईंगंज के कोरियानी गांव में चार जगहों पर कुल 26 बीघा में अवैध प्लाटिंग चल रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं होने पर इन सभी को ध्वस्त कर दिया गया।

author-image
Deepak Yadav
buldozzer

गोसाईंगंज और काकोरी में गरजा बुलडोजर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने बृहस्पवितार को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज और काकोरी में सात अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इन जगहों पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल व खम्भों को तोड़ दिया गया। 

Advertisment

कोरियानी गांव में 26 बीघा में अवैध निर्माण

जोन एक के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि घनश्याम व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के कोरियानी गांव में लगभग 10 बीघा में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह कुशनुमा परवीन, प्रदीप मिश्रा व राजू सिंह पांच बीघा, सोनू वर्मा, विनय व गोकरण आठ बीघा और विजय, चिंटू प्रधान तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य करावा रहे थे। इन चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

आरआर सिटी ग्रुप करवा रहा था अवैध प्लाटिंग

Advertisment

जोन सात के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि विनोद कुमार व अन्य द्वारा काकोरी के कुशमौरा हलुआपुर गांव में लगभग 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह राम गोपाल यादव व अन्य  कुशमौरा हलुआपुर के गोकुल विहार-1 में लगभग 25 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल, ओर आरआर सिटी ग्रुप की ओर से इसी गांव आनंद नगर में लगभग 7500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से नक्शा पास कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें : केजीएमयू के डॉक्टरों का करिश्मा, फेफड़ों की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित युवक को दिया नया जीवन

यह भी पढ़ें- पीएम के गढ़ में शुक्रवार को निजीकरण का विरोध, आयोग की सुनवाई में उपभोक्ता परिषद करेगा बिजली दरें कम करने की पैरवी

Advertisment

यह भी पढ़ें- आयोग की सुनवाई में उठेगा निजीकरण का मुद्दा : संघर्ष समिति ने कहा- झूठे आंकड़ों पर नहीं बिकने देंगे बिजली कंपनियां

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली व्यवस्था राम भरोसे : ग्रामीणों ने की शिकायत, तो ऊर्जा मंत्री बोले-ठीक है... जय श्री राम!

LDA
Advertisment
Advertisment