/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/lda-action-2025-11-19-09-34-39.jpg)
चिनहट में अवैध निर्माण ध्वस्त Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने चिनहट क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान एलडीए से नक्शा पास कराये बिना किये जा रहे एक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
300 वर्गमीटर के भूखंड पर अवैध निर्माण
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि नन्हा उर्फ ननकऊ व अन्य द्वारा चिनहट के कटरा बक्कास गांव में किसान पथ के पास लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने स्थल पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)