Advertisment

LDA Action : मोहनलालगंज, काकोरी और दुबग्गा में 14 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

दुबग्गा के बरावन कला गांव में  लगभग 75 बीघा क्षेत्रफल में दो जगहों पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्श पास कराए बिना बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।

author-image
Deepak Yadav
lda action

(मोहनलालगंज, काकोरी और दुबग्गा में 14 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर) Photograph : LDA

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोहनलालगंज, काकोरी और दुबग्गा में 150 बीघा क्षेत्रफल में चल रही 14 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। प्रवर्तन जोन-दो के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि मोहनलालगंज के शिवढरा और सिठौली खुर्द में गांव में छह अलग-अलग जगहों पर लगभग 51 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं होने पर इन सभी अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। 

काकोरी, दुबग्गा में 98 बीघा में अवैध प्लॉटिंग

इसके अलावा काकोरी के शिवरी गांव में छह स्थानों पर लगभग 23 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग चल रही थी। न्यायालय के आदेश पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह दुबग्गा के बरावन कला गांव में  लगभग 75 बीघा क्षेत्रफल में दो जगहों पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्श पास कराए बिना बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति केजीएमयू से रिफर, बलरामपुर अस्पताल में पुराने ठिकाने पर पहुंचे 

यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का एलयू में प्रदर्शन, रिहाई की उठाई मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में नई बिजली दरें घोषित करने में क्यों हो रही देरी? पावर कारपोरेशन की चाल से उठा पर्दा

यह भी पढ़ें- प्राणी उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा, जयपुर से आएंगे चिंकारा और लकड़बग्घा

 

LDA
Advertisment
Advertisment