Advertisment

LDA : काकोरी, दुबग्गा और इंदिरा नगर में 11 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

LDA की टीम ने शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काकोरी, दुबग्गा और इंदिरा नगर में लगभग 80 बीघा क्षेत्रफल में चल रहीं 11 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। 

author-image
Deepak Yadav
LDA ACTION

11 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काकोरी, दुबग्गा और इंदिरा नगर में लगभग 80 बीघा क्षेत्रफल में चल रहीं 11 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। काकोरी के ग्वालपुर गांव में पांच जगहों पर लगभग 15 बीघा में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। 

रसूलपुर सादात में अवैध कॉलोनी ध्वस्त

इसी तरह इंदिरा नगर रसूलपुर सादात में तीन स्थानों पर लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी बनाई जा रही थी। इन आठों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इन जगहों पर बनाई गई सड़क, नाली और बाउन्ड्रीवॉल को भी तोड़ दिया गया।

दुबग्गा में 30 बीघा में अवैध प्लॉटिंग 

इसके अलावा दुबग्गा में जेहटा गांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग चल रही थी। एलडीए से नक्शा पास कराए  बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lucknow News : सीजी सिटी एसटीपी से जोड़ी जाएंगी गोमती नगर विस्तार की सीवर लाइनें

यह भी पढ़ें- नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक स्थगित : पार्षदों ने किया हंगामा, महापौर और नगर आयुक्त में विवाद गहराया

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

Advertisment
Advertisment