Advertisment

LDA : नक्शा पास कराना अब और भी आसान, आवेदक को व्हाट्सएप पर मिलेगी एनओसी

शहर में भवन बनाने के लिए मानचित्र पास कराना अब और भी आसान होगा। सभी एनओसी लोगों को सीधे उनके व्हाट्सएप नंबर पर मिलेगी। एलडीए ने एनओसी के लिए डिजिटल व्यवस्था लागू की है।  

author-image
Deepak Yadav
LDA

लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय

  • एलडीए ने एनओसी के लिए लागू की डिजिटल व्यवस्था 
  • तहसील और जलकल विभाग की एनओसी भी ऑनलाइन भेजेगा  एलडीए


लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर में भवन बनाने के लिए मानचित्र पास कराना अब और भी आसान होगा। इसके लिए विभिन्न विभागों से ली जाने वाली एनओसी के लिए लोगों को न तो विभागों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही महीनों तक इंतजार करना होगा। सभी एनओसी लोगों को सीधे उनके व्हाट्सएप नंबर पर मिलेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर प्राधिकरण में एनओसी के लिए डिजिटल व्यवस्था लागू कर दी गयी है।

एनओसी के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे विभागों के चक्कर 

उपाध्यक्ष ने बताया कि शहर में आवासीय एवं व्यावसायिक आदि भवनों का मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए लोगों को विभिन्न विभागों से एनओसी लेनी होती है। इसमें नजूल, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन, लैंड यूज की एनओसी प्राधिकरण के अनुभागों से जारी होती है। इसके अलावा सम्बंधित तहसील व जलकल विभाग की एनओसी की जरूरत पड़ती है। पूर्व प्रचलित व्यवस्था के तहत जब भी कोई एलडीए में मानचित्र के लिए आवेदन करता था तो उसे सम्बंधित विभागों की एनओसी जमा कराने के लिए पत्र जारी कर दिया जाता था। जिसके बाद आवेदक को एनओसी हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसमें सामान्यतः तीन से चार महीने लग जाते थे और लोगों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ता था। 

ईआरपी के माध्यम से होगी कार्रवाई 

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि लोगों की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एन0ओ0सी0 जारी करने की प्रक्रिया को सरल करने के साथ ही पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है। अब आवेदक को एनओसी के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मानचित्र के लिए आवेदन प्राप्त होने पर प्राधिकरण द्वारा ईआरपी (इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग) के माध्यम से एन0ओ0सी0 निर्गत कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। सम्बंधित अनुभाग जैसे ही ईआरपी पर एनओसी स्वीकृत करेगा, उक्त एनओसी अपने आप आवेदक के व्हाट्स एप नंबर पर प्रेषित हो जाएगी। 

Advertisment

दूसरे विभागों की एनओसी भी होगी ट्रैक  

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण के स्तर से जारी होने वाली नजूल, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन, लैंड यूज की एनओसी के अतिरिक्त तहसील और जलकल विभाग की एनओसी के लिए भी लोगों को दौड़-भाग नहीं करनी पड़ेगी। एलडीए अपने स्तर से तहसील और जलकल विभाग की एनओसी की भी ट्रैकिंग कराएगा और आवेदक को सम्बंधित एनओसी उनके व्हाट्स एप पर प्राप्त करायी जाएगी।

घर बैठे जानिए लैंड यू

अगर आप लखनऊ में जमीन खरीद रहे हैं और उसका भू-उपयोग जानना चाहते हैं तो आपको कहीं भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आपको घर बैठे लैंड यूज की पूरी जानकारी मिल जाएगी। एलडीए ने इसकी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लैंड यूज की जानकारी एलडीए की वेबसाइट पर मिलेगी। इसके लिए आवेदक को एलडीए की वेबसाइट सकंसनबादवू.पद पर विजिट करके सिटिजन सर्विस पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद जिस जमीन के भू-उपयोग की जानकारी प्राप्त करनी है, उसके स्वामित्व सम्बंधी दस्तावेज, खसरा डिटेल व लोकेशन देनी होगी। ऐसा करते ही उक्त जमीन के भू-उपयोग की जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- दूध बच्चों के दांतों का सबसे बड़ा दुश्मन : IET मेंं विशेषज्ञ ने चेताया-नशीले दंत पाउडर के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर

Advertisment

UPSRTC : नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों को परिवहन निगम का तोहफा, 200 नई एसी बसें सेवा में शामिल

यह भी पढ़ें- निजीकरण से केन्द्र के 44 हजार करोड़ का निजी घराने उठायेंगे लाभ, उपभोक्ता परिषद ने UPPCL के दावे पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें- यूपी की मानसी रोमांचक जीत से फाइनल में, अब आंध्र प्रदेश की सूर्या से होगी टक्कर

Advertisment
LDA
Advertisment
Advertisment