Advertisment

LDA : जानकीपुरम में अवैध हॉस्टल होगा सील, नागरिक सुविधा दिवस में आए 54 मामलों में 12 का निस्तारण

नागरिक सुविधा दिवस में कुल 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसमें 12 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बाकी मामले सम्बंधित अनुभागों व विभागों को समय सीमा में निस्तारण के लिए भेज दिए गए। 

author-image
Deepak Yadav
lda

नागरिक सुविधा दिवस में शिकायत करते फरियादी Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में मंगलवार को आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में आए दिनेश कुमार पाठक ने जानकीपुरम गार्डेन में प्लॉल पर अवैध निर्माण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि प्लॉट संख्या-21 पर लगभग 115 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर अवैध हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर मंडालयुक्त ने प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह को तत्काल निर्माण कार्य सील कराने के निर्देश दिये। 

दुकान का भुगतान न करने पर कार्रवाई

इसी तरह आलमबाग के कैलाशपुरी निवासी प्रकाश अवस्थी ने बताया कि वर्ष 2020 में नीलामी के माध्यम से कानपुर रोड योजना के सेक्टर-जी में दुकान आवंटित हुयी थी। किन्हीं कारणों से वह पूरी धनराशि नहीं जमा करा पाये और अब प्राधिकरण से नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वह पूरा भुगतान करना चाहते हैं, जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को प्रकिया पूरी कराने के लिए निर्देश दिये गये। 

शमन मानचित्र स्वीकृति के निर्देश

इसके अलावा रंजीत गुप्ता ने बताया कि बालागंज चौराहे के पास उनका व्यावसायिक कॉम्पलेक्स है। जिसमें प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने कार्यवाही प्रचलित की है। अब वह शमन मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं। इस प्रकरण में सम्बंधित अधिकारियों को शमन मानचित्र की कार्यवाही शीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये।

54 मामलों में 12 का निस्तारण

इस क्रम में हैवतमऊ मवैया निवासी सुनील कुमार ने अवैध निर्माण के सम्बंध में शिकायत करते हुए बताया कि सीलिंग की कार्रवाई और एफआईआर दर्ज होने के बाद भी भवन स्वामी द्वारा लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश दिये। नागरिक सुविधा दिवस में कुल 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसमें 12 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बाकी मामले सम्बंधित अनुभागों व विभागों को समय सीमा में निस्तारण के लिए भेज दिए गए। 

Advertisment

प्राप्त शिकायतें

  • लखनऊ विकास प्राधिकरण- 29
  • नगर निगम- 15
  • लेसा- 4
  • जलकल- 2
  • लोक निर्माण विभाग-1

उर्मिला वन में लगाए गए 101 पौधे

एलडीए ने मंगलवार को ‘मिशन शक्ति’ के तहत उर्मिला वन में पौधरोपण अभियान चलाया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में प्राधिकरण की महिला अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थल पर 101 पौधे रोपित किये। एलडीए के उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा भीखमपुर में विकसित किये जा रहे उर्मिला वन में पौधरोपण अभियान चलाया गया। प्राधिकरण में मिशन शक्ति की प्रभारी प्रेरणा रानी के नेतृत्व में विभिन्न अनुभागों में तैनात महिला अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रस्तावित वन क्षेत्र में पीपल, अमलतास, मिनी गुलमोहर, पारस आदि प्रजातियों के 101 पौधे लगाये गये।

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : वर्टिकल व्यवस्था से चार शहरों में 3293 पद होंगे कम, हजारों संविदा कर्मियों की जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन

Advertisment

यह भी पढ़ें- Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान

यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस आज पटरी पर उतरेगी, रेल मंत्री दिखायेंगे हरी झंडी

LDA
Advertisment
Advertisment