Advertisment

LDA : भूखंडों के लॉटरी ड्रा में निकली पर्ची तो खिलखिला उठे आवेदकों के चेहरे

एलडीए की अनंत नगर योजना के अंतर्गत 112.5 वर्गमीटर के 43 भूखंडों की लॉटरी (सामान्य वर्ग) पारदर्शी प्रक्रिया से करायी गयी। बुधवार को 78 भूखण्डों की लॉटरी आरक्षित वर्ग के लिए होगी।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
lda lottery

भूखंडों के लॉटरी ड्रा में निकली पर्ची निकलने पर भावुक हुईं आवेदक Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनंत नगर योजना के भूखंडों की लॉटरी शुरू
  • पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों से निकलवायी गयी लॉटरी की पर्ची
  • पहले दिन सामान्य श्रेणी के 112.5 वर्गमीटर के 43 भूखंडों की लॉटरी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना के भूखण्डों की लॉटरी का आयोजन मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया गया। पहले दिन सामान्य श्रेणी के आवेदकों के मध्य 112.5 वर्गमीटर के 43 भूखंडों की लॉटरी करायी गयी। इस दौरान पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों के हाथों से ही लॉटरी ड्रा की पर्ची निकलवायी गयी। अपने नाम की पर्ची खुलते ही किसी का चेहरा खिल उठा तो किसी की आंखों में खुशी के आंसू छलक आये। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अब बुधवार को 112.5 वर्गमीटर के 78 भूखंडों की लॉटरी आरक्षित वर्ग के आवेदकों के मध्य करायी जाएगी।

lda1

डेढ़ लाख लोगों के लिए आशियाना

उपाध्यक्ष ने बताया कि अनंत नगर योजना के अंतर्गत 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में लगभग 100 एकड़ में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। वहीं, लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा।

Advertisment

lda2

सीनियर सिटिजन श्रेणी में 4 भूखण्ड आवंटित

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अनंत नगर योजना में प्रथम चरण में 334 भूखंडों के लिए 4 अप्रैल से 05 मई के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसमें 13,031 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया है। मंगलवार को सुबह 10 बजे से लॉटरी का आयोजन शुरू किया गया। इसमें सर्व प्रथम दिव्यांग श्रेणी के 2 भूखंडों का लॉटरी ड्रा निकाला गया, जिसमें शशिकांत भटनागर योजना के पहले आवंटी बने। इसके बाद सीनियर सिटिजन श्रेणी में 4 भूखंडों की लॉटरी की गयी। बाकी 37 भूखंडों की लॉटरी 3,783 आवेदकों के मध्य करायी गयी।

lda3

चार दिन तक चलेगा लॉटरी आयोजन

Advertisment

मर्करी हॉल में उपस्थित गोरखपुर निवासी विनोद राय के नाम की पर्ची खुली तो वह खुशी से भावुक हो गयीं। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराये जा रहे लॉटरी ड्रा की जमकर सराहना की। इसी तरह सभागार में उपस्थित बालकृष्ण सिंह ने बताया कि उन्होंने पहली बार प्राधिकरण में भूखंड के लिए आवेदन किया था और लॉटरी में उनका नाम आ गया। अपर सचिव ने बताया कि लॉटरी का आयोजन चार दिन तक चलेगा। 11 जून को 112.5 वर्गमीटर के 78 भूखंडों की लॉटरी आरक्षित वर्ग में होगी। वहीं, 12 जून को 162 वर्गमीटर व 13 जून को 200, 288 एवं 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंडों की लॉटरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सुनील सबसे आगे, कपिल और उत्कर्ष ने बढ़ाया रोमांच

यह भी पढ़े- SGPGI डॉक्टर समेत चार लोग Corona Positive, लखनऊ में अब इतने एक्टिव केस

यह भी पढ़े- सड़क चौड़ीकरण में नहीं टूटी आस्था की डोर, अर्जुनगंज में नए मंदिरों में विराजमान हुए भगवान

यह भी पढ़े- समर कार्निवल में बही पर्वतीय लोक नृत्य की बयार, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

यह भी पढ़ें- आखिरी बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

Advertisment
Advertisment