/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/stephen-ezell-2025-08-01-18-07-16.jpg)
IET) में एआई पर अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान में सवाल के जवाब देते स्टीफेन एजेल Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) में शुक्रवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान आयोजित किय गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी एवं डायरेक्टर ऑफ सेंटर फॉर लाइफ साइंसेज इनोवेशन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट स्टीफेन एजेल से एआई से जुड़े सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने किया। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को अपने काम के बल पर भारत को एआई के क्षेत्र में वैश्विक लीडर बनाने की ओर अग्रसर होना चाहिए।
एआई डेवलेपमेंअ में भारत दूसरे स्थान पर
स्टीफेन एजेल ने कहा कि भारत की सेमीकंडक्टर उद्योग में वैश्विक स्तर पर 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विश्व में एआई डेवलेपमेंट के क्षेत्र में भारत दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि उत्पादन डिजाइन से लेकर फैक्ट्री इंटीग्रेशन, सप्लाई चेन इंटीग्रेशन व उत्पाद की खपत तक एआई के उपयोग की संभावनाएं असीमित हैं। इस दौरान संस्थान के अदीबउद्दीन अहमद ने पूछा कि भारत में एआई के अधिक उपयोग से रोजगार पर पड़ रहे असर से कैसे निपटा जाए। ताकि रोजगार के अवसर और एआई का उपयोग दोनों ही बने रहे। इसका जवाब देते हुए स्टीफेन ने कहा कि कि यूरोप में एक स्टडी से अनुसार अगर सामान्य कर्मचारी को एआई और उसमें हो रहे नवीन अपडेअ का प्रशिक्षण दिया जाए तो उत्पादन के साथ रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।
कौर ने पूछे डेटा सुरक्षा के सवाल
स्टूफिट स्टार्टअप प्रमुख डॉ. शुजात हैदर ने पूछा कि एआई की मदद से किसी व्यक्ति के तनाव को कैसे मापा जा सकता है। इसके जवाब में स्टीफेन ने बताया कि व्यक्ति की आवाज, उसके शारीरिक इतिहास औ गतिविधियों के डाटा के अधार पर यह संभव हो सकता है। वहीं, संस्थान की डॉ. राजी कौर के एआई के उपयोग में डाटा की सुरक्षा, डीप फेक, व्यक्तिगत जानकारी की रोकथाम को लेकर सवाल किया। इस पर एजेल ने कहा कि इसके लिए कड़ी डाटा सुरक्षा व निजता नियम के कहीं अधिक जनता के बीच डाटा से जुड़ी निरंतर जागरूकता भी बेहद जरुरी है।
सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
संस्थान के इनक्यूबेशन सेंटर, नवयुग नवाचार फाउंडेशन, इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल एवं यूएस दूतावास में एडवाइजर पब्लिक डिप्लोमेसी सुपर्णा मुखर्जी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन की प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर सीतालक्ष्मी व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रो वीरेंद्र पाठक, प्रो अनुराग त्रिपाठी, प्रो नीलम श्रीवास्तव, प्रो संजय श्रीवास्तव, प्रो संजय सिंह, प्रो गिरीश चंद्रा, प्रो शैलेन्द्र सिंहा, प्रो आरपी राम, इनक्यूबेशन मैनेजर संदीप सिंह और छात्र-छात्राओं समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
Education | IET