/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/lightning-strike-2025-07-12-22-36-47.jpg)
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान की मौत ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के बिजनौर थानाक्षेत्र में धान की रोपाई कर रहे किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि किसान के साथ धान की रोपाई कर रही पत्नी और तीन बच्चे भी इसकी चपेट में आकर बेहोश हो गए। खेत पर काम कर रहे किसान मौके की ओर दौड़े और अस्पताल लेकर भागे, जहां पर किसान को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी और बच्चों को उपचार चल रहा है।
धान की रोपाई करते समय अचानक राजेश के ऊपर गिरी बिजली
पुलिस के मुताबिक थानाक्षेत्र के गांव हिम्मत खेड़ा गांव के निवासी राजेश कुमार वर्मा उम्र करीब 55 साल अपनी पत्नी श्याम दुलारी और तीन बच्चों के साथ शनिवार को दोपहर तीन बजे खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इस दौरान बारिश भी हो रही थी। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली आकर राजेश के ऊपर गिरी । जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई, वहीं उनके साथ धान की रोपाई कर रही पत्नी और बच्चे भी बेहोश हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
पास के खेत में काम कर रहे लोग दौड़ और पत्नी और बच्चों को होश में आने के बाद राजेश को बंथरा स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी और बच्चों का भी अस्पताल में उपचार कराया गया। हालात में सुधार होने पर घर भेज दिया गया। सूचना पर प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ
यहभी पढ़े :Crime News : बांस में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत