Advertisment

Crime News:कामाख्या एक्सप्रेस की एसी बोगी से शराब तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

लखनऊ जीआरपी ने कामाख्या एक्सप्रेस की एसी बोगी से शराब तस्करी का खुलासा किया। तीन तस्कर गिरफ्तार हुए और 45 बोतल व 286 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी हरियाणा से शराब लाकर यूपी और बिहार में सप्लाई करते थे।

author-image
Shishir Patel
Kamakhya Express

ट्रेन में पकड़ी गई शराब।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कामाख्या वीकली एक्सप्रेस की एसी कोच से बिहार भेजी जा रही अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 45 बोतल और 286 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की है।

बेडरोल रखने की जगह पर छुपाकर रखी थी शराब

जीआरपी प्रभारी धर्मवीर सिंह के मुताबिक, सोमवार को गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान ट्रेन के थर्ड एसी कोच (B-2) में बेडरोल रखने की जगह पर छुपाकर शराब रखी गई थी।इस तस्करी में बस्ती निवासी कोच अटेंडेंट अविनाश पाठक, अमेठी के नीरज और बिहार के टुनटुन कुमार शामिल थे।

हरियाणा से शराब मंगाकर यूपी बिहार में करते थे सप्लाई 

आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे हरियाणा से शराब मंगवाकर ट्रेनों के जरिए यूपी और बिहार में सप्लाई करते थे।जीआरपी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं और लंबे समय से ट्रेनों के जरिये शराब की सप्लाई का नेटवर्क चला रहे थे।

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

Advertisment

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

Lucknow news
Advertisment
Advertisment