/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/drrmlims-2025-10-13-17-25-40.jpeg)
लोहिया संस्थान का दीक्षांत समारोह कल Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DrRMLIMS) का दूसरा दीक्षांत समारोह मंगलवार को होगा। इसमें 19 मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा। संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 297 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। राज्यपाल और संस्थान की कुलाध्यक्ष आनंदीबेन पटेल मेधावियों को मेडल और डिग्री देंगी।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होगा दीक्षांत समारोह
गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में दीक्षांत समारोह होगा। संस्थान ने समारोह की तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों में 12 और एमबीबीएस के लिए सात मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा पीडीसीसी 14, एमडी/एमएस 67, एमसीएच/डीएम 17, एमबीबीएस 195 और न्यूक्लियर मेडिसिन कोर्स में चार विद्यार्थियों को उपाधि (डिग्री) दी जाएगी।
ये रहेंगे मौजूद
दीक्षांत समारोह में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, अमित कुमार घोष उपाध्यक्ष, डॉ. आरएमएलआईएमएस एवं अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु कल्याण, बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर राणा पीबी सिंह मौजूद रहेंगे।
Lohia Hospital | Lohia sansthan convocation
यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यालय समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री