Advertisment

लोहिया संस्थान का दीक्षांत समारोह कल : मेधावियों पर बरसेंगे पदक, विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का दूसरा दीक्षांत समारोह मंगलवार को होगा। इसमें 19 मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा। 297 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।

author-image
Deepak Yadav
drrmlims

लोहिया संस्थान का दीक्षांत समारोह कल Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DrRMLIMS) का दूसरा दीक्षांत समारोह मंगलवार को होगा। इसमें 19 मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा। संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 297 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। राज्यपाल और संस्थान की कुलाध्यक्ष आनंदीबेन पटेल मेधावियों को मेडल और डिग्री देंगी।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होगा दीक्षांत समारोह

गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में दीक्षांत समारोह होगा। संस्थान ने समारोह की तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों में 12 और एमबीबीएस के लिए सात मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा पीडीसीसी 14, एमडी/एमएस 67, एमसीएच/डीएम 17, एमबीबीएस 195 और न्यूक्लियर मेडिसिन कोर्स में चार विद्यार्थियों को उपाधि (डिग्री) दी जाएगी।

ये रहेंगे मौजूद

दीक्षांत समारोह में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, अमित कुमार घोष उपाध्यक्ष, डॉ. आरएमएलआईएमएस एवं अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु कल्याण, बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर राणा पीबी सिंह मौजूद रहेंगे।

Lohia Hospital | Lohia sansthan convocation

 यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यालय समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्रालय के विधेयक से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मुद्दा गरमाया, पावर कॉरपोरेशन की मनमानी पर रोक लगाने की उठी मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री

Lohia Hospital
Advertisment
Advertisment