Advertisment

सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने पहुंची लखनऊ मंडलायुक्त

शहर में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को खाली कराने की कमान अब खुद मंडलायुक्त रोशन जैकब ने संभाल ली है। गुरुवार को ग्राउंड पर निकलकर मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-28-22-07-09-66_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जमीनों की जानकारी करती मंडलायुक्त रोशन जैकब Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने व अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्यवाही का जायजा लेने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब गुरुवार को ग्राउंड पर उतरी। इस दौरान तहसील सरोजनी नगर के ग्राम सभा- हरिहरपुर पर उन्होंने अवैध कब्जा किए गए संपूर्ण एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

बाउंड्री वॉल को मौके पर कराया ध्वस्त

निरीक्षण के दौरान मौके पर सरकारी गाटा संख्या- 851, 867, 869 व 508, 507 पर अवैध कब्जा करके बाउंड्री वॉल का निर्माण मिलने पर मंडलायुक्त ने तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मंडलायुक्त ने एलडीए के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के बाद अगर पुनः प्लाटिंग पर निर्माण कार्य होता है तो संबंधित प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

भू-माफियाओं के खिलाफ दिए यह निर्देश

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जनपद भर में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किये गये अवैध कब्जों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गयी है। जो कि जनपद के समस्त क्षेत्र की सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग व जीरो टेगिंग कराया जा रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन के विरूद्ध की गयी शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

दोबारा कब्ज़ा करने पर दर्ज की जाएगी नामजद FIR 

मण्डलायुक्त ने कहा कि उप जिलाधिकारियों व नगर निगम टीम द्वारा सरकारी जमीनो पर किये गये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित/सर्वे करा लिया गया है। तो उन सभी सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त करायी जाय साथ ही उसको अपने स्वामित्व में लेते हुए उसको संरक्षित करना तथा भूमि पर अपना बोर्ड भी लगवाना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के उपरांत, अगर दोबारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जा मिलता है तो संबंधित के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया जाए।

Advertisment

UP News : ...तो 2027 में गोरखपुर के मंदिर में घंटा बजाने के लिए वापस चले जाएंगे सीएम योगी !

महापौर ने किया सीएम ग्रिड्स फेज-2 का शिलान्यास, 98 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं होंगी संचालित

जानकीपुरम विस्तार में डायरिया का कहर, घरों की स्कैनिंग जारी

दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

Advertisment
Advertisment