/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/lucknow-doctors-increased-prestige-in-world-2025-09-23-14-15-50.jpeg)
लखनऊ के डॉक्टरों ने विश्व में बढ़ाया मान Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकोंं में लखनऊ के 27 डॉक्टरों और एकेटीयू के दो शिक्षकों ने जगह बनाई है। इनमें संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के 15 और किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के 12 विशेषज्ञों ने स्थान हासिल किया है। एसजीपीजीआई के निदेशक व हेप्टोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राधाकृष्ण धीमान और केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत का नाम सूची में शामिल है। इन डॉक्टरों ने रोगियों को उच्च कोटि का इलाज मुहैया कराने और चिकित्सा शोध के क्षेत्र में देश के साथ ही विश्व में अलग पहचान बनाई है।
केजीएमयू के इन प्रोफेसर को मिली जगह
केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र कुमार गर्ग ने इस सूची में लगातार सातवीं बार जगह बनाई है। इसके अलावा डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. स्मिता कुमार, न्यूरोलॉजी के डॉ. राजेश कुमार वर्मा, डॉ. शैलेंद्र कुमार सक्सेना, डॉ. अब्बास अली मेहंदी, डॉ. दिव्या मल्होत्रा, डॉ. रश्मि कुमार, डॉ. रूबी द्विवेदी डॉ. अखिलानंद चौरसिया, डॉ. ज्योति के. सिंह के नाम शामिल हैं।
सूची में शामिल एसजीपीआई के प्रोफेसर
इस सूची में न्यूरोलॉजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर यूके मिश्रा, गैस्ट्रो सर्जरी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर विनय कपूर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के और वर्तमान में जिपमेर पांडिचेरी के डायरेक्टर प्रोफेसर राकेश अग्रवाल, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमिता अग्रवाल, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उदय चंद्र घोषाल, न्यूरोलॉजी की प्रोफेसर जयंती कालिता, एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी के प्रोफेसर गौरव अग्रवाल
का नाम शामिल है।
इन डॉक्टरों ने भी बढ़ाया विश्व में मान
इसी तरह पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की प्रोफेसर अंशु श्रीवास्तव, इम्यूनोलॉजी के प्रोफेसर एस अग्रवाल, नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नारायण प्रसाद, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के प्रोफेसर मोहन गुर्जर, बायोस्टैटिस्टिक्स एंड हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स के एडिशनल प्रोफेसर डॉ प्रभाकर मिश्रा, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के एसोसिएट प्रो. डॉ दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा और एंडोक्रिनोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोहित सिन्हा का नाम भी इस सूची में शामिल है।
एकेटीयू के दो शिक्षक शामिल
इस सूची में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के घटक संस्थान सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में मेकाट्रॉनिक्स के एसो. प्रोफेसर डॉ. अनुज कुमार शर्मा और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो. अरूण तिवारी ने जगह बनायी है।
Health News | KGMU | SGPGI