/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/1ngzA4SsRxzikSvCK7ha.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में मरम्मत कार्य के चलते आज बिजली बंद रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के जानकीपुरम सेक्टर-एफ, रानीखेड़ा गांव की सुबह 11 से शाम पांच बजे तक व विश्वविद्यालय उपकेंद्र के सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।
डंडईया मार्केट की बिजली रहेगी गुल
इसके अलावा पुरनिया उपकेंद्र के इलाकों में सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे के बीच सेक्टर जी, एच, ई, चौधरी टोला, बनारसी टोला, डंडईया मार्केट, जनपथ रोड पर बिजली संकट रहेगा। अहिबरनपुर उपकेंद्र की मूंगफली मंडी, आदर्शपुरम व महिला छात्रावास के आसपास की सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
कृष्णा कॉलोनी, कोटवा, गोहना में रहेगा बिजली संकट
इसी प्रकार न्यू कैंपस उपकेंद्र के आईआईएम रोड, रायपुर, मधुपुरम, महर्षिनगर, नागवाली गली, आयुष्मान वाली गली, बालाजी एन्क्लेव, ईशानिका ग्रीन, ईशानिका टाउन, कृष्णा कॉलोनी, कोटवा, गोहना, लहुगपुर की बिजली सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें: प्यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा
Power Cut | Electricity Crisis