Advertisment

Lucknow News : सांड ने अचानक बुजुर्ग और बच्‍चे पर किया हमला, फ‍िर क्‍या हुआ? देखें वीडियो

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इनके चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं और आमजन घायल हो रहे हैं। इस समस्‍या से निजात दिलाने के लखनऊ नगर निगम के और सरकार के तमाम दावे नाकाम साबित हो रहे हैं।

author-image
Vivek Srivastav
07 ep 1c

वीडियो से लिया गया चित्र। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इनके चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं और आमजन घायल हो रहे हैं, कुछ मामलों में तो गंभीर घायल होने और जान गंवाने तक की घटनाएं हो चुकी हैं। आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लखनऊ नगर निगम के और सरकार के तमाम दावे नाकाम साबित हो रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के खजुहा का है। यहां दो आवारा सांडों के हमले में एक बुजुर्ग व्‍यक्ति और उनका पोता बाल बाल बच गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग नगर निगम को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।

बुजुर्ग अपने पोते के साथ जमीन पर गिरे

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग विजय रस्‍तोगी अपने पोते के साथ गली से गुजर रहे थे तभी सामने एक सफेद रंग का सांड उन पर हमला कर देता है। बुजुर्ग अपने पोते के साथ जमीन पर गिर जाते हैं और सांड अपना हमला जारी रखता है। इस बीच दूसरी तरफ से एक काले रंग का सांड आ जाता है और दोनों की सांडों की लड़ाई के बीच में बुजुर्ग व पोता जमीन पर नजर आते हैं, तभी एक व्‍यक्ति सफेद रंग के सांड को हटाने का प्रयास करता है। किसी तरह पहले पोता और फ‍िर बुजुर्ग सांडों के चंगुल से आजाद हो पाते हैं। घटना नगर निगम जोन-2 क्षेत्र के खजुहा की है। गनीमत रही कि दोनों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी।

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

Advertisment

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Advertisment

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment