Advertisment

Lucknow News Diary : जानें लखनऊ में आज हो रहे खास कार्यक्रमों के बारे में

फटाफट अपडेट के लिए 'Lucknow News Diary' में आपको लखनऊ की अहम खबरें, सरल व सटीक तरीके से मिलती हैं। लखनऊ में होने वाले खास कार्यक्रमों से लेकर मौसम तक का हाल और अन्‍य जरूरी खबरें भी।

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज दो अक्‍टूबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में...

प्रमुख कार्यक्रम 

टेनिस : टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट, ला-मार्टीनियर कॉलेज स्थित टेनिस अकादमी में, सुबह 8 बजे से।

क्रिकेट : चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता, आनंद राम जयपुरिया प्रांगण स्थित स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड में, सुबह 9 बजे से।

माता की चौकी : माता की चौकी और भंडारा, चौक के बड़ी कालीजी मंदिर में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

गांधी-शास्त्री जयंती

- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शहमीना रोड के एनसीसी कैडेट की ओर से गांधी जयंती पर सफाई अभियान और रंगोली, जीपीओ हजरतगंज में, सुबह 6.30 बजे से।
- उत्तर प्रदेश गांधी स्मारक निधि की ओर से गांधी जयंती पर माल्यार्पण और प्रार्थना सभा, सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में जीपीओ पार्क पर सुबह 9 बजे। 
- लखनऊ मेट्रो के सहयोग से महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर चित्रकला के माध्यम से श्रद्धांजलि, हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर, सुबह 10 बजे से।
- गांधी जयंती पर गोष्ठी, राणा प्रताप मार्ग स्थित मोती महल लॉन में, सुबह 11 बजे।

नाटक : नाटक 'बेचारा पति' का मंचन, गांधी भवन प्रेक्षागृह में, शाम 6.30 बजे।

रामलीला

- शालीमार गार्डेन बे की ओर से दशहरा पर्व का आयोजन, आईआईएम रोड, शाम 6 बजे।
- महानगर रामलीला मैदान में रावण व मेघनाद के पुतलों का दहन, शाम 7 बजे।
- रेलवे रामलीला दशहरा कमेटी की ओर से तालकटोरा रोड आलमबाग में दशहरा मेला, झांकी विनेश्वर महादेव मंदिर से जय जगत पार्क तक, शाम 7 बजे।
- ऐशबाग रामलीला में लक्ष्मण शक्ति, मेघनाद व रावण वध का मंचन और रावण के पुतले का दहन, रात 8 बजे।
- राजाजीपुरम के डाकघर कॉलोनी मैदान में धर्म उत्थान समिति की ओर से चल रही रामलीला में रावण के पुतले का दहन, रात 8 बजे।
- सीतापुर रोड योजना कॉलोनी सेक्टर-ए स्थित रामलीला में मेघनाद, अहिरावण व रावण वध का मंचन, श्रीराम का राज्याभिषेक, रात 8 बजे।
- श्री पब्लिक बाल रामलीला समिति की ओर से चौक स्थित लोहिया पार्क में रामलीला मंचन की शुरुआत गणेश पूजन के साथ, रात 8 बजे।

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने की हाथापाई और गाली-गलौज, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : UP Politics : अमित मालवीय ने दी अखिलेश को नसीहत, कहा- बेहूदा व अनपढ़ यूट्यूबर्स का प्रचार करना बंद कीजिए

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : UP News : कन्‍याओं के पैर धुलकर अपने हाथों से भोजन करवाया सीएम योगी ने

Advertisment

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow 

Today's event in Lucknow lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment